हनुमानगढ़: शातिर ठगों ने 5 महीने में दूसरे लैब टेक्नीशियन से खून की जांच करवाने के लिए फोन किया और बातों में उलझाकर रुपए निकाल लिए।हनुमानगढ़ में आर्मी मैन बनकर निजी अस्पताल के लैब टेक्नीशियन के खाते से 46 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को आर्मी में पदस्थापित बताया और खून की जांच करवाने के बहाने निजी अस्पताल के लैब टेक्नीशियन से बात की। इसके बाद वीडियो कॉल कर खाते से 46 हजार रुपए निकाल लिए। टाउन थाना पुलिस ने इस बारे में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 5 महीने पहले फरवरी महीने में एक लैब टेक्नीशियन के खाते से करीब 98 हजार रुपए निकाल लिए थे।जानकारी के अनुसार राजेन्द्र कुमार (44) पुत्र गुलाबराम हुड्डा निवासी वार्ड 4, गांव पन्नीवाली ने मुकदमा दर्ज करवाया। उसने बताया कि वह हनुमानगढ़ टाउन स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। 19 जुलाई की शाम को करीब 4 बजे उसके पास मोबाइल नंबर 6371264085 से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उसका नाम सतीश कुमार है और वह आर्मी में है। उसने अपनी आईडी वॉट्सएप पर भेजते हुए कहा कि उनको ब्लड टेस्ट करवाना है। उसने टेस्ट करवाने का चार्ज पूछे और गेट पास बनवाने के लिए उसकी आईडी के रूप में आधार कार्ड मांगा। उसने विश्वास कर अपनी आधार कार्ड की फोटो भेज दी। इसके बाद उसने पैसे जमा करवाने के लिए गूगले पे और खाता नंबर मांगा।राजेंद्र ने बताया कि आरोपी ने वीडियो कॉलिंग चालू रखवाकर उसके बैंक खाते में 50 रुपए फोन-पे से डाल दिए। इसके बाद उसने उसके खाते से 46 हजार रुपए निकाल लिए। जब फोन पर मैसेज आया तो उसको ठगी का पता चला। इसके पर फोन करने वाले ने कहा कि यह रुपए तो गलती से कट गए हैं। वो फिर से कोशिश करता है। इस पर उसने कहा कि पहले वे उसके रुपए वापस खाते में भेजें तो ठग ने कहा कि वह अपना दूसरा खाता नंबर दें, लेकिन उसने मना कर दिया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच एएसआई भागीरथ को सौंपी है।लैब टेक्नीशियन की पत्नी के खाते से निकाले थे करीब 98 हजार रुपएकरीब 5 महीने पहले 9 फरवरी को भी टाउन थाना में इसी तरह का एक मामला दर्ज हुआ था। हरदीप सिंह (34) पुत्र निर्मलसिंह जटसिख निवासी वार्ड 4, बुगलांवाली तहसील संगरिया ने मुकदमा दर्ज करवाया था। उनके नंबर पर भी आरोपी ने खुद को आर्मी मैन बताया और खून की जांच करवाने की बात कही। इसके बाद गेट पास के लिए आई कार्ड मंगवाया। आरोपी ने पेमेंट के लिए वीडियो कॉल करने के लिए कहा। इस पर उसने अपनी पत्नी के मोबाइल नम्बर से वीडियो कॉल किया। इस दौरान आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए उसकी पत्नी के नाम के गूगल पे और फोन पे के जरिए 97 हजार 999 रुपए निकाल लिए। उस मामले की जांच भी एएसआई भागीरथ कर रहे हैं।

Comments are closed.