मंदसौर: सुवासरा की एक बैंक से रुपए लेकर लौट रहे शिक्षक के साथ 2 लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने शिक्षक से 6 लाख 50 हजार रुपए लूटे। वारदात कर आरोपी भाग ही रहे थे कि लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। हालांकि एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया। जो पकड़ाया उसकी लोगों ने जमकर धुनाई की। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस ने उससे लूटे गए साढ़े छह लाख रुपए बरामद कर लिए, शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे ग्राम घसोई निवासी शिक्षक बहादुर सिंह देवड़ा नगर की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 6 लाख 55 हजार रुपए निकाले। आरोपी बैंक से ही शिक्षक की रैकी कर रहे थे। शिक्षक देवड़ा तहसील घाटी रोड पर स्थित स्टेशनरी की एक दुकान पर कुछ देर रुके और पैसों से भरा बैग काउंटर पर रख एक अन्य शिक्षक से दुकान के बाहर ही बात करने लगे। इतने में आरोपी शुभम पिता कुंदन सिंह निवासी कड़िया सासि थाना बोड़ा जिला राजगढ़ और वहीं का एक अन्य आरोपी बंटी जो कि दुकान के आसपास रहकर बैग पर नजरे जमाए थे। मौका देख बेग लेकर भागने लगे।देवड़ा की नजर आरोपी और उनके पैसों से भरे बेग पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। इतने में भीड़ एकत्र हो गई और आरोपी के चारों तरफ घेरकर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान एक आरोपी बंटी फरार हो गया। लोगों ने आरोपी शुभम के पास से रुपए से भरा बेग छिना और पुलिस को सूचना देकर आरोपी शुभम को पुलिस के हवाले किया। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

Comments are closed.