आलीराजपुर: आलीराजपुर में मुस्लिम समाज का मोहर्रम शुरू हो चुका है। जगह-जगह इमाम हुसैन की शहादत की याद को ताजा किया जा रहा है। उनकी याद में हर गली मोहल्ले में शरबत पिलाए जा रहे हैं। ताजियों का काम भी जोरों पर चल रहा है।शनिवार को इस्लामी तारिख 7 को आलीराजपुर शहर में मेहंदी का जुलूस निकाला गया। मेहंदी के जुलूस के आगे-आगे मुस्लिम समाज के युवा एवं बच्चे ढोल-ताशों और डीजे पर चल रहे थे।मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष तसद्दुक चंदेरी संरक्षक सैय्यद मोहसिन ने बताया कि मोहर्रम की सात तारीख को यह मेहंदी इमामे कासिम की याद में निकाली जाती है। उनकी शहादत की याद में शनिवार को मेहंदी की रस्म के दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नगर में निर्माणाधीन ताजियों पर पूरी अकीदत एवं मन्नत के साथ मेहंदी की रस्म पूरी की गई।

Comments are closed.