दतिया: इंदरगढ़ कस्बा के गांव पंडरी में मोर को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल ने घायल मोर को उपचार के लिए इंदरगढ़ लेकर पहुची। पंडरी गांव में स्थित माता के मंदिर पुजारी परमेश्वर दास जी एक मोर को पाले हुए है। सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे कहि से आवारा कुत्तों का झुंड आ गया और मोर पर हमला कर दिया। मोर पर हमला होते ही आस-पास के लोगों ने दौड़कर मोर को कुत्तों के चंगुल से बचाकर हंड्रेड डायल सूचित किया। मोके पर पहुची हंड्रेड डायल घायल मोर को इंदरगढ़ पशु चिकित्सालय उपचार के लिए पशु चिकित्सालय लेकर पहुची। साथ ही मोर की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Comments are closed.