
जोश टंग
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का टारगेट रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भी बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम को मैच जीतने के लिए पांचवें दिन 350 रन और बनाने होंगे। इस बीच मेजबान टीम के गेंदबाज जोश टंग ने बताया है कि मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड के प्लेयर्स किस अप्रोच के साथ उतरेंगे।
जोश टंग ने इंग्लैंड टीम की अप्रोच को लेकर दिया बड़ा बयान
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने कहा कि इस मैच में कोई ऐसा पल नहीं आया जहां उनकी टीम ने ड्रॉ को एक अच्छा रिजल्ट माना हो। उन्होंने कहा कि पांचवें दिन उनकी टीम जीत के लिए जाएगी। ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को यही मैसेज दिया गया है कि उन्हें आखिरी दिन जीत के लिए जाना है। यह सब कुछ इस बारे में है कि हम कैसे पॉजिटिव रह सकते हैं। हमारे बल्लेबाजों को पता है कि पांचवें दिन भारतीय गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करेंगे। लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी टीम इस टारगेट को हासिल कर सकती है।
पांचवें दिन के खेल को लेकर केएल राहुल ने क्या कहा?
इस बीच लीड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल ने पांचवें दिन के खेल को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस मैच का कुछ न कुछ रिजल्ट निकलेगा। इंग्लैंड की टीम जिस अप्रोच के साथ खेलती है, वह इस मैच में जीत के लिए जाएगी। अगर उनके बल्लेबाज अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं, उस स्थिति में हमारे गेंदबाज के पास भी 10 विकेट लेने का मौका होगा। हमें पता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी पांचवें दिन किस तरह का खेल खेलेंगे।
राहुल और पंत ने लगाया शतक
मुकाबले की बात करें तो चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतक लगाया। राहुल ने 247 गेंदों पर 137 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने 140 गेंदों में 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे पाया।

Comments are closed.