इंग्लैंड दौरे पर 5 T20 मैचों की सीरीज खेलेगा भारत, स्क्वाड में इन प्लेयर्स को मिली जगह; जानें शेड्यूल

हरमनप्रीत कौर
Indian Women Cricket Team: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर 28 जून से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को मिली थी। उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया था। अब सीरीज शुरू होने से पहले ही आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच कैसा रिकॉर्ड है और किस तारीख को कौन-सा मैच खेला जाएगा।
भारतीय टीम के पास हैं स्टार प्लेयर्स
भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा के ऊपर पर टिकी हुई है। गेंदबाजी आक्रमण में अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा मौजूद हैं। इन प्लेयर्स से भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन की आस होगी।
इंग्लैंड का पलड़ा है भारी
भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच अभी तक कुल 30 T20I मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 8 में भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 22 में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल:
- पहला टी20 – 28 जून, नॉटिंघम
- दूसरा टी20 – 1 जुलाई, ब्रिस्टल
- तीसरा टी20 – 4 जुलाई, लंदन
- चौथा टी20 – 9 जुलाई, मैनचेस्टर
- पांचवां टी20- 12 जुलाई, बर्मिंघम
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
यह भी पढ़ें:
बर्मिंघम का सिंघम है ये अंग्रेज बल्लेबाज, टीम इंडिया की यहां भी खैर नहीं
दूसरे टेस्ट से पहले बर्मिंघम के आंकड़ों को जानकर लगेगा झटका! भारतीय टीम का हाल बेहद बुरा

Comments are closed.