
स्मृति मंधाना
भारत महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया। बारिश की वजह से ये मुकाबला 29 ओवर का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 29 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में इंग्लैंड ने इस टारगेट को 21 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही वनडे में इंग्लैंड महिला टीम अपने घर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का कीर्तिमान तोड़ा है। इंग्लैंड महिला टीम के लिए यह अपने घर पर वनडे में 121वीं जीत थी। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने वनडे में अपने घर पर 120 मैच जीते हैं। अब भारत को हराने के साथ ही इंग्लैंड महिला टीम आगे निकल गई है।
भारतीय महिला टीम के बल्लेबाज रहे इस मैच में फ्लॉप
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करना का मौका मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में भारतीय टीम को प्रतिका रावल के रूप में पहला झटका लगा। वह 10 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुईं। उसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 46 के स्कोर पर हरलीन भी आउट होकर पवेलियन लौट गई। उन्होंने 24 गेंदों में 16 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद हरमनप्रीत (7) जेमिमा रोड्रिग्ज (3) और रिचा घोष (2) भी बिना कुछ खास कमाल किए बिना ही आउट हो गई। मंधाना ने एक छोर से पारी को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। मंधाना भी 42 रन बनाकर चली बनी। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। अंत में दीप्ति शर्मा ने 34 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटी। वहीं अरुंधत्ति रेड्डी ने 14 रनों का योगदान दिया। भारत की टीम निर्धारित 29 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड के लिए एमी जोंस ने खेली शानदार पारी
144 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही है। सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसके बाद इंग्लैंड को दूसरा झटका 102 के स्कोर पर नैट सीवर ब्रंट के रूप में लगा। वह 25 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि इसके बाद एमी जोंस और सोफिया डंकली ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। जोंस 57 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद रही तो वहीं सोफिया डंकली भी 9 रन बनाकर नॉट आउट लौटी। इंग्लैंड महिला टीम ने इस मैच को 21 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने इस सीरीज में बराबरी कर ली है। पहले वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Comments are closed.