
साई किशोर
भारतीय खिलाड़ी आर साई किशोर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। लेकिन अब वह इंग्लैंड में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में दो मैचों के लिए सरे की टीम के साथ करार किया है। यह दोनों मुकाबले वह जुलाई के अंत में खेलेंगे। पिछले कुछ समय से किशोर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
साई किशोर ने कही ये बात
आर साई किशोर ने कहा कि मैं अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए सरे क्लब में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। सरे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है और मैंने बहुत से लोगों से इस सेट-अप के बारे में अच्छी बातें सुनी हैं। सरे के हाई-परफॉरमेंस सलाहकार एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि अगले दो मैचों के लिए साई किशोर को हमारी टीम में शामिल करके मुझे खुशी हो रही है। तमिलनाडु के लिए उनका रिकॉर्ड अच्छा है और उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।
गुजरात टाइटंस के लिए किया दमदार प्रदर्शन
साई किशोर आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं और वह अभी तक आईपीएल में कुल 32 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल 2025 में भी उन्होंने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और कुल 19 विकेट चटकाए थे। गुजरात को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में ले जाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उनकी गेंदों को समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ले चुके हैं 192 विकेट
आर साई किशोर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 60 लिस्ट-ए मैचों में कुल 99 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 46 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 192 विकेट दर्ज हैं। हाल ही में कप्तान के तौर पर तिरुप्पुर तमिजहंस की टीम को तमिलनाडु प्रीमियर लीग का खिताब दिलाया था। TNPL 2025 के फाइनल में उनकी टीम ने रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम को 118 रनों से शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल ने क्या जानबूझकर दूसरे टेस्ट में किया ब्लंडर? इस बात को लेकर मचा घमासान
इंग्लैंड का सबसे बड़ा खिलाड़ी सुपर फ्लॉप, अंग्रेजों के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत

Comments are closed.