मझगांव डॉक शिनपबिल्डर्स ने 16 अक्टबूर 2020 शेयर बाजार में डेब्यू किया था। तब कंपनी के शेयर की कीमत 168.05 रुपये थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 136.03 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
शेयर बाजार में इस समय काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि निवेशक काफी सम्भलकर इंवेस्टमेंट से जुड़े फैसले ले रहे हैं। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी कई कंपनियां निवेशकों को निराश नहीं कर रही हैं। इसी में एक Mazagon Dock shinpbuilders के शेयर भी हैं। कंपनी ने इस साल शानदार रिटर्न दिया है। बता दें, मझगांव डॉक शिनपबिल्डर्स की स्थापना 1932 में हुई थी। कंपनी इंडियन नेवी के लिए पनडुब्बी और जंगी जहाज बनाती है।
जब सोमवार (29 अगस्त 2022) को शेयर बाजार में हर तरफ निराशा छाई हुई थी, तब कंपनी के शेयर बीएसई में 11 प्रतिशत की तेजी के साथ 394.80 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को कंपनी के शेयर दोपहर 11:42 बजे 395.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले पांच दिनों की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों में 28 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, एक महीने पहले जिसने इस स्टॉक पर दांव लगया होगा उसे 40 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका होगा। मझगांव डॉक शिनपबिल्डर्स ने मुश्किल दौर में भी भरोसा बनाए रखने वाले निवेशकों शानदार रिटर्न दिया है।
मझगांव डॉक शिनपबिल्डर्स ने 16 अक्टबूर 2020 शेयर बाजार में डेब्यू किया था। तब कंपनी के शेयर की कीमत 168.05 रुपये थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 136.03 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। पिछले एक साल में मझगांव डॉक शिनपबिल्डर्स के स्टॉक भाव 66 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वहीं, इस साल 39 प्रतिशत की उछाल कंपनी के शेयरों में देखने को मिली है। बता दें, पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू और EBITDA बढ़ गया है।

Comments are closed.