
अपूर्वा मखीजा
अपूर्वा मखीजा जो कुछ महीनों से इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड के कारण विवादों में बनी हुई हैं। उन्होंने इस विवाद के ठीक दो महीने बाद मंगलवार (8 अप्रैल) को अपना पहला पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्हें धमकी देने वाले लोगों के सैकड़ों कमेंट और मैसेज के स्क्रीनशॉट देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इस विवाद के बाद मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस का रेप करने और उन्हें जान से मारने की भी धमकियां दी गई है।
अपूर्वा मखीजा को मिली रेप की धमकी
पोस्ट की पहली स्लाइड में लिखा था, ‘ट्रिगर वार्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार करने और मौत की धमकियां देने वालों के स्क्रीनशॉट हैं।’ इसके आगे उनकी 19 स्लाइडों में यूजर्स की अपमानजनक भाषा और उन्हें दी गई धमकियों के सबूत है। एक ने लिखा, ‘मां बाप ने कुछ सिखाया नहीं क्या?’, दूसरे ने ‘घटिया लड़की’, कुछ ने लिखा, ‘क्या तुम्हें कोई शर्म नहीं है?’ इस तरह के कई स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘ये 1% भी नहीं है जो मैंने शेयर किए है।’ इससे इतना तो साफ है कि कई बार सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन जाता है जहां किसी बात की तह तक जाने या इंसाफ का इंतजार करने की बजाय, लोग सीधे हमला करने की धमकी देने लगते हैं।
विवादों के बाद अपूर्वा मखीजा की इंस्टाग्राम वापसी
इस पोस्ट के कुछ मिनट बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘स्टोरीटेलर से उसकी आवाज मत छीनों।’ अपूर्वा, जिन्हें ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है। उनको इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और आशीष चंचलानी के साथ दिखाई देने के बाद भारी आलोचना और यहां तक कि कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा। वहीं बढ़ते विवाद के बीच अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया था और 1 अप्रैल को उन्होंने अपने सभी पोस्ट भी हटा दिए थे। अब अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर करते हुए धमाकेदार वापसी की है।
