
बिग बॉस तेलुगु 9 के पहले कंटेस्टेंट का हुआ खुलासा
बिग बॉस तेलुगु सीजन 9 कई दिनों से अपने होस्ट और कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा में बने हुए है। सीजन 8 के बाद, अब नए सीजन में फिर से खूब सारा ड्रामा, हैरान करने वाले ट्विस्ट और कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। दर्शकों की एक्साइटमेंट में को और बढ़ाते हुए, हाल ही में खुलासा किया गया है कि शो के लिए एक मशहूर कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर को चुना गया है। जी हां, इस बार बबलू शो की शोभा बढ़ाने के लिए एंट्री करने वाले हैं। वहीं अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस सीजन में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की जगह शो कौन होस्ट करेगा।
बिग बॉस तेलुगु 9 में कॉमेडियन बबलू की होगी एंट्री
जैसा कि 123Telugu ने खुलासा कर दिया है कि बमचिक बबलू के नाम से जाने जाने वाले एक्टर और कॉमेडियन स्टार बबलू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। उन्हें उनके डिजिटल कंटेंट के लिए जाना जाता है और वे यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर फनी वीडियो बनाते हैं, जहां वे मजेदार कहानियां शेयर करते हैं। बबलू बिग बॉस तेलुगु सीजन 9 के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर चुने गए हैं। इस सीजन में मेकर्स ने उनकी एंट्री की पुष्टि कर दी है। बबलू के साथ-साथ कई अन्य जाने-माने यूट्यूबर्स के भी घर में आने की उम्मीद है। हालांकि, उनके नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं।
बिग बॉस तेलुगु के बारे में
बता दें कि बिग बॉस तेलुगु सीजन 8 के विनर निखिल मलियाक्कल थे, जिन्होंने गौतम को हराकर 55 लाख रुपये की कैश प्राइज और एक कार के साथ शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं इस सीजन के पहले रनर-अप गौतम कृष्ण थे। इस सीजन को नागार्जुन ने होस्ट किया था। अभी तक मेकर्स ने बाकी कंटेस्टेंट्स से जुड़ूी कोई अपटेड शेयर नहीं की है।
