इंदौर: मंगलवार शाम को CM शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। वे सीधे ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने शहर के प्रबुद्धजनों से चर्चा की। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में केबल कार चलाई जाएगी। वे बोले हम कोशिश करेंगे इंदौर एयरपोर्ट से कुछ स्थानों तक शुरू की जाएगी। हम केबल कार में बैठे हवा में चले और जहां जाने है वहां जाकर उतर जाए। ये किया जा सकता है। इस पर हम काम कर रहे है। इससे यातायात का दबाव भी कम हो और आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कर सके। इंदौर नहीं करेगा तो कौन करेगा। शुरू तो इंदौर को ही करना पड़ेगा। मेरे कोशिश रहेगी देश में सबसे पहले केबल कार का प्रयोग इंदौर में लागू हो जाए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा – मैं केवल बात करने नहीं आया। विकास की प्रक्रिया में भागीदार बनाने आया हूं। ये आम सभा नहीं है। आज हमारे साथ ये वो टीम हो जो इंदौर और मध्यप्रदेश को गढ़ने का काम कर रही है। हम टीम के रूप में काम कर रहे है। चुनाव को एक बहाना था, हमें तो इंदौरियों से मिलने आना था। कैलाश जी ने टेक ऑफ की बात कहीं। इंदौर टेकऑफ कर चुका है और मध्यप्रदेश रनवे पर दौड़ रहा है। इसका एक उदाहरण देखे को हमारे बच्चों की रणजी ट्रॉफी की टीम। इस बार हमारे खिलाड़ियों ने चमत्कार किया। उन्होंने कहा इंदौर पुराने आरटीओ कार्यालय भवन और उससे लगी भूमि पर मां अहिल्या बाई होल्कर स्मारक और पार्क बनाया जाएगा।- इस साल मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट करंट प्राइजेज पर 19.7% है। जो देश में नंबर वन है एमपी। दूसरा भारत की जीडीपी में हमारा योगदान हुआ करता था 3.6% इस साल बढ़कर हो गया 4.6% हमारी जीडीपी का आकार 9 लाख करोड़ से बढ़कर साढ़े 11 लाख करोड़ हो गया। – इंदौर के आसपास के धार्मिक स्थल उज्जैन, महेश्वर, ओंकारेश्वर, मंडलेश्वर, मांडू, हनुमंतिया को जोड़ने का एक प्लान बनाया है। ताकि इंदौर आने वाले इंदौर के साथ-साथ देवदर्शन कर सके और टूरिज्म की गतिविधियों में लोग भाग ले सके।- सरकार प्रयास करती और समाज साथ जुड़ जाता है तो चमत्कार होता है। आज भी कई प्रोग्राम हम कन्यापूजन से शुरू करते है ये प्रतीक है ताकि बेटी का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा समाज के दिल-दिमाग पर उतरे। बेटियों के कल्याण की एक पूरी सीरीज है। इस साल भारत सरकार के आंकड़े आए है, जिसमें एक हजार बेटों पर 970 बेटियां जन्म ले रही है। लगातार बेटियों की संख्या बढ़ रही है।- सरकार अकेली सब नहीं कर सकती, जब तक की समाज उनके साथ खड़े न हो जाए। पूरी दुनिया, स्वच्छता कैसी होती है ये देखने इंदौर आती है। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा पीथमपुर में औद्योगिक क्षेत्र था और इंदौर से पीथमपुर पहुंचने के लिए कितनी मशक्कत करना पड़ती थी। गाड़ी में बैठकर जाते थे तो गाड़ी खाए हिचकोले, हड्डा-पसला सारे डोले, याद आ गए शंकर-भोले। कल वो था जब उद्योग वाले भी बिजली के लिए तरस जाते थे। ये गुजरे इंदौर की कहानी है।- सीएम बोले इंदौर के विकास के बारे में एक थिंक टैंक बने जिसमें राजनेताओं के अलावा इंदौर के प्रबुद्ध नागरिक भी सम्मिलित हो। स्वच्छता में छक्का भी लगाएगा इंदौर। कचरे से सीएनजी बनाने का चमत्कार इंदौर ने किया। शहर की 50% स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदला जा चुका है।- पीएम ने मंत्र दिया सेक्युलर इकोनॉमी का। उस मंत्र को सार्थक करते हुए वैश्विक बाजार में कार्बन क्रेडिट की बिक्री करने वाला इंदौर एशिया का सबसे पहला शहर है।- 2023 तक हमारा संकल्प है 700 करोड़ की लागत से मेट्रो रेल की एक लाइन इंदौर से शुरू करेंगे। ट्रैफिक में इंदौर देश में नंबर वन आए इसके लिए 50 जंकशन पर 45 करोड की लागत से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है।- फ्लाइओवर के नीचे खेलकूद की गतिविधियों को इंदौर में संचालित किया जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट पर 5 हजार टन क्षमता का अंतरराष्ट्रीय कार्गो गोदाम बनकर तैयार किया गया है।- इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर 4 करोड़ 50 लाख रुपए लागत से स्टार्टअप पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इंदौर दानवीरों का शहर है। गरीब कल्याण की कई योजनाएं चल रही है। – आप नोट करके रखे ले 10 साल बाद इंदौर, हैदराबाद और बेंगलुरु को पछाड़ कर आगे बढ़ जाएगा। इंदौर एयरपोर्ट से पीथमपुर निवेश क्षेत्र में इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। ये इकोनॉमिक कॉरिडोर इंदौर औप एमपी की ग्रोथ का इंजनहोगा। इसके माध्यम से लाखों स्टूडेंट्स को रोजगार देने में सफल होंगे। ये हमारी कल्पना है जिसे हम साकार करने वाले है।- एकीकृत मंडी का यहां विकास किया जाएगा। यहां फल, सब्जी, फूल, अनाज, लोहा, लकड़ी आदि का कारोबार हो सकेगा। उन्होंने कहा इंदौर, पीथमपुर और महू के निवेश क्षेत्रों को मिलाकर इंदौर मेट्रो पॉलीटन क्षेत्र बनाकर सुनियोजित विकास को हम विकास देंगे। सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में भव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। – मेट्रो रैल को इंदौर तक सीमित नहीं रखेंगे आसपास के इलाकों में इसका विस्तार किया जाएगा, ताकि यातायात सुगम हो सकेगा। इंदौर एयरपोर्ट और इंदौर रेलवे स्टेशन का भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास और विस्तार किया जाएगा।

Comments are closed.