चंडीगढ़: इंसाफ के लिए फरीदकोट में लगातार धरना चल रहा है।पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बेअदबी और उससे जुड़े गोलीकांड में इंसाफ न देने के मामले में घिर गई है। बहबल कलां इंसाफ मोर्चा ने सरकार को और समय देने से इनकार कर दिया है। रविवार को राज्य के मंत्री हरजोत बैंस वहां पहुंचे थे। उन्होंने इंसाफ मोर्चा से 6 महीने का और वक्त मांगा था। मोर्चा ने इससे इनकार कर दिया। अब 31 जुलाई को सिखों को एकत्र होने को कहा गया है। उसके बाद सरकार के खिलाफ अगले एक्शन का ऐलान किया जाएगा। मोर्चे का कहना है कि सरकार बने 4 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।पिछली बार पंजाब सरकार के एजी ऑफिस की टीम ने मोर्चे से 15 दिन का समय लिया था।7 साल पुराने मामले में इंसाफ नहींपंजाब में साल 2015 में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं हुई। जिसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सिख प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई गई। इन मामलों में अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है। जिसके खिलाफ सुखराज सिंह की अगुआई में इंसाफ मोर्चा चल रहा है।सरकार समय दे रहीपंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी लेकिन इंसाफ मोर्चा को इन केसों में कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई। जिसके बाद इंसाफ मोर्चा ने बड़े संघर्ष की तैयारी कर ली। उन्होंने सड़क जाम करने की कोशिश की। जिसके बाद AG ऑफिस की टीम वहां पहुंची और 3 महीने का समय मांगा। वह समय खत्म होने के बाद एजी की टीम फिर पहुंची तो इंसाफ मोर्चा ने 15 दिन का वक्त दिया। जो कल 23 जुलाई को खत्म हो चुका है। आज फिर सरकार के प्रतिनिधि समय लेने पहुंचे थे

Comments are closed.