क्या है आर्य बब्बर की फिल्म की कहानी?
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के छोटे बेटे और अभिनेता आर्य बब्बर इन दिनों अपनी फिल्म ‘इट्स ओवर’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें आर्य के साथ अभिनेत्री राया लबीब और प्रिंस अधिकारी लीड रोल में हैं। फिल्म निर्माता प्रिंस अधिकारी की ये फिल्म लंबे समय से चर्चा में है, जिसकी एक बड़ी वजह है फिल्म का कॉन्सेप्ट और कहानी। जब से मेकर्स की ओर से फिल्म का ऐलान किया गया है, फैंस इसकी रिलीज डेट के बारे में जानने को पहले से ही उत्सुक थे और अब ये फिल्म दर्शकों के बीच दस्तक दे चुकी है।
क्या है इट्स ओवर की कहानी?
आर्य बब्बर की ये फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में रिलीज हुई रोमांटिक थ्रिलर ‘इट्स ओवर’ की कहानी लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें राया लबीब काफी दिलचस्प रोल में हैं। फिल्म में राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर भी अहम रोल में हैं। पिछले दिनों मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था, जिस पर यूजर्स का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो एक बार फिर ये चर्चा में आ गई है।
दर्शकों के बीच इट्स ओवर ने दी दस्तक
राया लबीब और आर्य बब्बर स्टारर फिल्म ‘इट्स ओवर’ थिएटर में नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल्स और विभिन्न वेबसाइट्स पर रिलीज़ की गई है ताकि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शक मुफ्त में इस अहम फिल्म को देख सकें हैं और इस तरह के रिश्तों से सबक हासिल कर सकें।
आर्य बब्बर के करियर पर एक नजर
आर्य बब्बर की बात करें तो उन्होंने ‘अब के बरस’ से अपना डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट अमृता राव नजर आई थीं, लेकिन फिल्म को कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद आर्य कई फिल्मों में नजर आए। बतौर लीड एक्टर आर्य कई फिल्मों में दिखाई दिए। हालांकि, बाद में उन्होंने छोटे पर्दे का रुख कर लिया और ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में ‘रावण’का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरीं।

Comments are closed.