Hartalika Teej 2024 Wishes and Messages: हरतालिका तीज का व्रत भगवान शिव व माता पार्वती को समर्पित है। पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन शिव जी और माता पार्वती की पूजा की जाती है। लोग हरतालिका तीज की अपनों को बधाई भी भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से भेजें तीज की बधाई-
- माथे पर बिंदिया चमके, मांग में हो सुहाग की निशानी
हाथों में लगाएं पिया के नाम की मेहंदी
हाथों में लाल रंग की चूड़ियां
चुनरी रहे लाल, होंठों पर हमेशा मुस्कान
भगवान शिव व माता पार्वती आप पर हो मेहरबान
हरतालिका तीज 2024 की बधाई
2. आसमान को छू ले आओ,
मिलकर मनाओ खुशियां
गुझिया खाओ, घेवर खाओ
खुशियों से भरा तीज का पर्व मनाओ
हैप्पी हरतालिका तीज 2024
3. हरतालिका तीज का पर्व आपके जीवन में लाए खुशहाली
पार्टनर संग, बच्चों के लिए भी लाए खुशियां
आपको और आपके पूरे परिवार को
हरतालिका तीज 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
4. तीज आते ही झूम उठते हैं दिल सभी के
तीज के गीतों से गूंजते हैं घर-मुहल्ले
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क, बस झूलने के बहाने से…
Happy Hartalika Teej 2024
5. आया तीज का प्यारा-प्यार त्योहार
दिल की श्रद्धा और सच्चे भरोसे का त्योहार
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
हैप्पी हरतालिका तीज
6. हरतालिका तीज है अखंड सौभाग्य का व्रत
मां पार्वती और भगवान शिव आपको दें मनवांछित फल
मिले आपको मनचाहा वर, पति को मिलें लंबी आयु
सुख, सौभाग्य और समृद्धि मिलें
शिव जी हरे लें सारे दुख-दर्द
हरतालिका तीज 2024 की बधाई!
7. आपका निर्जला व्रत ना जाए खाली
आपकी कठोर तपस्या लाए रंग
आपकी शादीशुदा जिंदगी रहे खुशहाल
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई

Comments are closed.