5 Best Brands For Baggy Jeans: आज के डेनिम लैंडस्केप में बैगी जींस सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. अगर आप कंफर्टेबल आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं, तो इस तरह की जींस कैरी कर सकती हैं. बैगी जींस में हर किसी को स्वैगी लुक मिलता है. ये स्टाइल के साथ आपको कंफर्ट भी देते हैं. तो आइए कुछ बेस्ट ब्रांड के बैगी जींस के बारे में जानते हैं. अगर आप भी बैगी जींस लेने वाली हैं, तो टॉप 5 बैंगी जींस ब्रांड्स के बारे में जानिए. ये आपके सभी आउटफिट्स के साथ पेयर होंगे और आपको कूल स्टाइलिंग भी मिलेगी.
Denim Pants For Men से आपको मिलेगा कंफर्ट के साथ ट्रेंडी लुक, सालों-साल तक बनी रहेगी क्वालिटी
5 Best Brands For Baggy Jeans: इन ब्रांडेड जींस की फैब्रिक क्वालिटी है सॉफ्ट और ब्रिदेबल
कॉलेज, ऑफिस या फिर आउटिंग ट्रिप के लिए अगर आप कंफर्टेबल डिजाइन में बेहतरीन बॉटमवियर ढूंढ रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको टॉप 5 ब्रांड के बैगी जींस के बारे में बता रहे हैं. इन बैगी जींस ब्रांड की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. प्रीमियम क्वालिटी के लिए इन्हें पसंद किया जाता है. सभी Korean Baggy Pants में आपको ढेर सारे कलर और साइज ऑप्शन मिल जाएंगे. इसमें डिस्ट्रेस्ड, रिप्ड, कार्गो और हाई राइज स्टाइल के जींस हैं. शर्ट, टी-शर्ट और टॉप के साथ इन्हें पेयर किया जा सकता है.
1. ZARA
ट्रेंडी और क्लासी लुक के लिए ज़ारा के पैंट को ज्यादा पसंद किया जाता है. इसकी बैगी पैंट मॉडर्न डिजाइन में आती है और उनकी फिनिशिंग शानदार होती है. ये प्रीमियम फैब्रिक मटेरियल से बने होते हैं, जिससे ये लॉन्ग-लास्टिंग और सुपर कंफर्टेबल रहते हैं. अगर आपको इसी तरह की बैगी पैंट ऑनलाइन चाहिए, तो लाइट ब्लू कलर की इस Baggy Jeans For Women को देख सकती हैं.
फेड कलर की यह जींस रिलैक्स्ड फिट डिजाइ में है. इसका फैब्रिक स्ट्रेचेबल है. पैंट में 5 पॉकेट दिया गया है. यह 100% कॉटन फैब्रिक की बैगी जींस है. पैंट में स्ट्रेचेबल वेस्टबैंड लगा है. Mast & Harbour Stretchable Jeans Price: Rs 701
2. H&M Women Baggy High Jeans
अगर आप स्टाइल से कोई समझौता नहीं करना चाहतीं, लेकिन बजट का भी ध्यान रखना है, तो H&M आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. इस ब्रांड में आपको बैगी पैंट्स की काफी वैरायटी मिल जाएगी. इसमें आप डेनिम, कॉटन या फिर लिनेन सभी तरह के बैगी पैंट्स ले सकती हैं. H&M की Korean Baggy Pants अफोर्डेबल होने के साथ स्टाइलिश होती हैं.
इन्हें हर बॉडी टाइप के लिए लिया जा सकता है. इसमें आपको फॉर्मल और कैजुअल दोनों लुक मिलेगा. डार्क ब्लू कलर की इस डेनिम पैंट में 5 पॉकेट है. यह स्ट्रेट लेग वाली लूज फिटिंग बैगी पैंट है. स्पोर्टी कूल लुक के लिए आप इसे ले सकती हैं. H&M Women Baggy High Jeans Price: Rs 1799
3. Levis Women Baggy Fit High-Rise Jeans
लेवी के जींस बेस्ट डेनिम बैगी पैंट्स होते हैं. अगर आप क्वालिटी और कम्फर्ट को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहतीं, तो लेवी आपकी पहली पसंद होनी चाहिए. इसकी बैगी डेनिम पैंट्स लॉन्ग-लास्टिंग और सुपर स्टाइलिश होती हैं. इसमें कार्गो स्टाइल जींस भी आ रही हैं, जो सेमी फॉर्मल लुक और कैजुअल लुक के लिए बढ़िया होती हैं. वाइड रेंज ऑफ स्टाइल्स के लिए आप इस तरह की Baggy Jeans For Women ले सकती हैं.
बेस्ट क्वालिटी के लिए इस डेनिम पैंट को चुनाी जा सकता है. ये कंफर्टेबल और ड्यूरेबल होती हैं. इसमें आपको 25 से लेकर 34 वेस्ट साइज तक का ऑप्शन मिल जाएगा. शर्ट के साथ पेयर करने के लिए ये जींस बढ़िया ऑप्शन हैं. Levis Women Baggy Fit High-Rise Jeans Price: Rs 3115
यह भी पढ़ें: स्टाइल और साउंड दोनों में परफेक्ट हैं ये Best TWS Under 1000, मिलेगा क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस
4. Urbanic
अगर आपको थोड़ा स्ट्रीट स्टाइल और ट्रेंडी लुक चाहिए, तो अर्बैनिक के जींस ट्राय कर सकती हैं. इसके बैगी पैंट्स मॉडर्न कट और कूल प्रिंट्स में आते हैं, जो आपको एकदम स्टाइलिश लुक देते हैं. यूनिक डिजाइन और प्रीमियम मटेरियल के लिए यह ब्रांड 5 Best Brands For Baggy Jeans की लिस्ट में शामिल है. बजट फ्रेंडली रेंज में इस डिजाइन की बैगी पैंट चाहिए, तो ड्रेसबेरी ब्रांड को एक्सप्लोर करें.
ये स्ट्रीट स्टाइल और कूल वाइब्स देंगी. इनके जींस मॉडर्न और ट्रेंडी डिजाइन्स के होते हैं. यंग और स्ट्रीटवियर लुक के लिए आप इस तरह के डिस्ट्रेस्ड जींस कैरी कर सकती हैं. यह लाइट ब्लू कलर की जींस है, जो कैजुअल लुक देती है. DressBerry Women Baggy Distressed Jeans Price: Rs 674
5. Nike & Adidas
बैगी पैंट्स में थोड़ा एथलीजर टच चाहिए, तो नाइकी और एडिडास के पैंट एक्सप्लोर कीजिए. इनकी ट्रैक पैंट्स और जॉगर्स सुपर कंफर्टेबल होती हैं और कैजुअल व स्ट्रीटवियर लुक के लिए परफेक्ट होती हैं. H&M में भी इस डिजाइन की बैगी पैंट्स मिल जाएंगी. ये क्वालिटी और कंफर्ट में बेस्ट होती हैं. स्ट्रीट स्टाइल Korean Baggy Pants के लिए इन्हें पसंद किया जाता है.
अगर आपको लॉन्ग लास्टिंग और वर्सेटाइल लुक चाहिए, तो इस ब्रांड की जींस ले सकती हैं. व्हाइट कलर की जींस में 5 पॉकेट है. इसमें ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन भी है. जींस 100% कॉटन मटेरियल से तैयार किया गया है. H&M Women Cotton Baggy High Jeans Price: Rs 2699
5 Best Brands For Baggy Jeans में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणव5 Best Brands For Baggy Jeansत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.