
आवेश खान, एडन माक्ररम, आयुष बडोनी
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सांसे रोक देने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 2 रनों से हरा दिया। मैच में आखिरी ओवर तक किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी और मैच का पलड़ा कभी राजस्थान, तो लखनऊ की तरफ से झुका नजर आ रहा था, लेकिन अंत में बाजी ऋषभ पंत की टीम के हाथ लगी। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आयुष बडोनी, आवेश खान और एडन माक्ररम ने कमाल का प्रदर्शन किया। ये खिलाड़ी टीम की जीत में बड़े हीरो साबित हुए।
1. आवेश खान
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की आवश्यकता थी, तब टीम के लिए क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर मौजूद थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी आवेश खान ने संभाली। उन्होंने इस ओवर में ऐसी गेंदबाजी की, जिसकी मिशाल कम ही देखने को मिलती है। इस ओवर की तीसरी गेंद पर हेटमायर आउट हो गए। फिर क्रीज पर आए शुभम दुबे भी खास कमाल नहीं दिखा पाए। आवेश की यॉर्कर गेंदों का उनके पास भी कोई जवाब नहीं था। उन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और लखनऊ की झोली में हारा हुआ मैच डाल दिया। आवेश लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे बड़े नायक बने। उन्होंने मैच में कुल तीन विकेट हासिल किए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
2. एडन माक्ररम
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडन माक्ररम ने बेहतरीन बल्लेबाजी। उन्होंने मैच में 45 गेंदों में कुल 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके अर्धशतक की बदौलत ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को मजबूत शुरुआत मिली थी और उन्होंने ही टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रख दी थी।
3. आयुष बडोनी
आयुष बडोनी ने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की नमूना पेश किया। उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की। अब्दुल समद ने भी आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग की और उन्होंने 10 गेंदों में 30 रन बनाए।
