Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Vaishali: Suspicious Death Of Married Woman, In-laws Fled From Home; Parents Says Murder Done For Gold Chain - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar:विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार; म... Moradabad: Did Not Give Money Buy Auto, Killed Grandmother And Aunt, Then Went To Police Station - Amar Ujala Hindi News Live Chardham Yatra 2025 Trip Card Will Be Valid For Ten Days, Vehicle Will Not Be Able To Make Second Trip - Amar Ujala Hindi News Live School Principal Dies Of Heart Attack Due To Mental Stress Due To False Complaint - Madhya Pradesh News Kota News: मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, डेढ़ करोड़ के डोडा चूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार Himachal News Cm Sukhu Said Both The Amended Revenue Bills Will Generate Income Up To Rs 1000 Crore - Amar Ujala Hindi News Live - Himachal News:मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले GT vs MI Dream11 Predication: रोहित या बटलर किसे चुनें कप्तान? इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी टीम महारानी संग हुई किंग चार्ल्स की एंट्री, 'धूम मचाले' से हुआ स्वागत, लोगों को याद आया ऋतिक रोशन का ऐसा रूप Health Insurance में इस हॉस्पिटल के लिए नहीं मिलेगी कैशलेस क्लेम की सुविधा, जानें पूरी डिटेल्स Poll-bound Bihar gets 2 projects worth Rs 10,000 crore | India News

इन 5 राशि वालों को धन लाभ और मान-सम्मान मिलने के संकेत, पढ़ें दैनिक राशिफल

ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आपको दूसरों की मदद करके सुकून मिलेगा,लेकिन लोग आपकी मदद को स्वार्थ ना समझे,इसीलिए सावधान रहें। आप अपनी मधुर वाणी का प्रयोग करके किसी लड़ाई झगड़े की स्थिति को भी सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं,जिन्हें देखकर आपके साथियों का मूड खराब रहेगा। आप किसी नए व्यवसाय को करने की सोच सकते हैं। आपको अपने भाइयों से चल रहे वाद विवाद को आज बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। परिवार में आज किसी  मांगलिक कार्यक्रम के लिए विचार विमर्श हो सकता है। जीवनसाथी यदि आपको किसी योजना को समझाएं,तो आपको उसे ध्यान से सुनना होगा तभी वह पूरी हो पाएगी। परिवार मे छोटे बच्चे आपके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपकी कोई मनपसंद इच्छा पूरी होगी,जिसके बाद आप किसी धार्मिक आयोजन पर भी जा सकते हैं। आपको किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है। यदि आपने ऐसा किया,तो वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)आज का दिन आपके लिए बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति का दिन रहेगा। आपको व्यर्थ में खाली बैठकर समय व्यतीत करने से बचना होगा,इसलिए अपने कामों की ओर ध्यान लगाएं। आपको शीघ्र आगामी वाहनों के प्रयोग से भी सावधानी बरतनी होगी। आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होती दिख रही है। आपको महान पुरुषों के दर्शन का लाभ मिलेगा,जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा। जीवनसाथी को आप डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं व घर परिवार में भी लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। आपको घर या बाहर कहीं पर भी शीघ्रता व भावुकता में कोई भी निर्णय को नहीं लेना है,नहीं तो वह आपके लिए परेशानी भरा रहेगा। आपका कोई मित्र आपकी चुगली लगा सकता है,जिसके बाद आपका अपने मित्रों से आपसे वाद विवाद हो सकता है। आपके कुछ शत्रु आपके आसपास ही होंगे,जिनको आपको पहचानना होगा। सायंकाल के समय आप देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं। बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आशातीत सफलता दिलाने वाला रहेगा। आज आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है,जैसे पेट दर्द,गैस,अपच आदि इसलिए आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा।  समाज में आपके दायित्वों में वृद्धि होगी और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे। रात्रि का समय आप अपने परिजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। सट्टेबाजी में जो लोग धन का निवेश करते हैं,उन्हें आज सावधान रहना होगा,नहीं तो उनका धन फंस सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आप वृद्धजनों की सेवा व दान पुण्य के कार्य में लगाएंगे जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपकी तरक्की देकर आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं,लेकिन आपको उनकी ओर ध्यान नहीं देना है,जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं,उन्हें अपने साथी द्वारा कोई सरप्राइस गिफ्ट मिल सकता है। आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। कारोबार में आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा। संतान को आप कुछ जिम्मेदारियां सौंपेंगेजिन पर वह खरे उतरेंगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)आज का दिन शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में उपलब्धि के विशेष योग बनाता दिख रहा है। आज आपको संतान की शिक्षा से संबंधित भी कुछ लोगों से मिलना जुलना पड़ सकता है जिसके कारण भागदौड़ लगी रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आज आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। उसके ऊपर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है,जिसके कारण आपके स्वास्थ्य गिरावट आ सकती है। कार्यक्षेत्र को लेकर यदि आपके दिमाग में कुछ आइडिया है तो आपको उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा,तभी आप उससे लाभ कमा पाएंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। व्यापार में आज आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा जिससे आपके धन व कीर्ति में वृद्धि होगी लेकिन किसी विपरीत परिस्थिति में भी आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखना बेहतर रहेगा,नहीं तो हो सकता है कि विवाद लंबा चल जाए। मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने का आयोजन भी कर सकते हैं। आज आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों की ओर भी ध्यान लगाना होगा,तभी वह सफल हो पाएंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी पर भी कुछ धन खर्च करेंगे। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो अभी उसमें आपको और चक्कर काटने पड़ेंगे,तभी आपको जीत मिल सकेगी। आज आपको रुपए पैसे के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो आपका धन डूब सकता है। आज आपके सुकून में भी वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यक्रमों में आज आपको भाग लेने का मौका मिलेगा,जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आपको अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
व्यावसायिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अनुकूल लाभ दिलाने वाला दिन रहेगा। यदि आप किसी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आप वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतें नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होगी। यदि आप व्यवस्था में कुछ परिवर्तन करना चाहते हैं तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। सायं काल के समय आपको किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। यदि कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई थी तो आज आप उसके लिए परखे जाएंगे। आपका मित्र आपसे अपनी किसी समस्या को साझा करेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आपके द्वारा पूर्व में किए गए संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आपको परेशानी न हो,इसके लिए आपको सावधान रहना होगा। यदि परिवार के किसी सदस्य को शारीरिक कष्ट था तो उसमें सायंकाल तक सुधार हो सकता है। आज खर्चों की अधिकता रहेगी जिसके बाद आप परेशान रहेंगे। संतान से आज आपका कोई वाद विवाद जन्म ले सकता है जिसमें आपको उनकी बात सुनना और समझना बेहतर रहेगा। आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य कार्य में भी लगाएंगे जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आपका वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा। विद्यार्थियों को मानसिक व बौधिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है,जिसके बाद वह रिलैक्स महसूस करेंगे,लेकिन माता-पिता की सलाह व आशीर्वाद से आप यदि किसी नए कार्य में निवेश करेंगे,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी बढ़ती हुई प्रोग्रेस से प्रसन्नता होगी। आज आपको पास व दूर की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। सायंकाल के समय आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि कुछ व्यवसाय संबंधित समस्याएं चल रही थी,तो उनसे भी आपको छुटकारा मिलेगा।

594140cookie-checkइन 5 राशि वालों को धन लाभ और मान-सम्मान मिलने के संकेत, पढ़ें दैनिक राशिफल
Artical

Comments are closed.

Vaishali: Suspicious Death Of Married Woman, In-laws Fled From Home; Parents Says Murder Done For Gold Chain – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार; मायके वाले बोले     |     Moradabad: Did Not Give Money Buy Auto, Killed Grandmother And Aunt, Then Went To Police Station – Amar Ujala Hindi News Live     |     Chardham Yatra 2025 Trip Card Will Be Valid For Ten Days, Vehicle Will Not Be Able To Make Second Trip – Amar Ujala Hindi News Live     |     School Principal Dies Of Heart Attack Due To Mental Stress Due To False Complaint – Madhya Pradesh News     |     Kota News: मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, डेढ़ करोड़ के डोडा चूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार     |     Himachal News Cm Sukhu Said Both The Amended Revenue Bills Will Generate Income Up To Rs 1000 Crore – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले     |     GT vs MI Dream11 Predication: रोहित या बटलर किसे चुनें कप्तान? इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी टीम     |     महारानी संग हुई किंग चार्ल्स की एंट्री, ‘धूम मचाले’ से हुआ स्वागत, लोगों को याद आया ऋतिक रोशन का ऐसा रूप     |     Health Insurance में इस हॉस्पिटल के लिए नहीं मिलेगी कैशलेस क्लेम की सुविधा, जानें पूरी डिटेल्स     |     Poll-bound Bihar gets 2 projects worth Rs 10,000 crore | India News     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088