Retro Sneakers For Men: अगर आप जूतों का शौख रखते हैं तो आप जरूर ट्रेंड में रहने वाले शूज की तलाश करते रहते होंगे. इस साल से लेकर पिछले साल तक आपको कई शूज का ट्रेंड देखने को मिला होगा. ऐसे ही इस समय पुरुषों के लिए आने वाले स्नीकर्स शूज भी काफी ट्रेंड में है. लेटेस्ट फैशन वाले इन शूज को लोग खूब पसंद करते है. इन्हें पहनकर आपको अच्छे स्टाइल के साथ ही लॉन्ग लाटिंग कंफर्ट भी मिलता है. इनमें आपको कलर के साथ ही साथ साइज के भी कई ऑप्शन मिल जाते है. हम यहां आपको एक से बढ़कर एक ब्रांडेड रेट्रो स्टाइल स्नीकर के बारे में बता रहे हैं. ये स्नीकर्स कैजुअल लाइफस्टाइल के लिए सूटेबल और काफी अच्छे होते है. यह रेट्रो स्टाइल स्नीकर दिखने में स्टाइलिश और पहनने में कंफर्ट होते है. अगर आपको भी ऐसे किसी शूज की तलाश है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
Retro Sneakers For Men में क्या है खास?
यहां हमने आपके लिए स्टाइलिश फुटवियर की पूरी लीस्ट तैयार की है. इनको आप इस फैशन के दौर में पहन कर कभी लेफ्ट आउट फील नहीं करेंगे. इन शूज में आपको सॉफ्ट सोल और अच्छी ग्रीप मिलने वाली है. शानदार डिजाईन वाले ये स्नीकर्स शूज पहनने पर आपकी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बना देते है. इन स्नीकर्स को आप अपने रोजाना के कैजुअल लुक के साथ टीम अप कर सकते हैं. ये देखने में न केवल अट्रैक्टिव लुक वाले हैं बल्कि पहनने में भी उतना ही कंफर्ट देंगे. इनको पूरे दिन पहनने के बाद भी आपके पैर रिलैक्स रहेंगे. इन स्नीकर्स का मटेरियल भी टॉप क्वालिटी वाला है. ये स्नीकर्स शूज काफी लाइटवेट और कंफर्टेबल होते है. इन स्नीकर्स को आप किसी भी कलर की आउटफिट के साथ पेयर कर सकते हैं. अगर आप बढ़िया और फैंसी लुक वाला स्नीकर्स लेना चाहते हैं, तो ये खास कलेक्शन आपको काफी पसंद आ सकता है.
1. Tommy Hilfiger Men Solid Retro Sneakers
टॉमी हिलफिगर ब्रांड का यह पुरुषों के लिए आने वाला सॉलिड डिजाइन का रेट्रो स्नीकर्स है. सफ़ेद कलर में आने वाले इस Men’s Vintage Sneakers को आप नियमित स्टाइल के ले सकते है. यह स्नीकर्स बेहद लाजवाब है. इसे काफी ड्यूरेबल और हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाया गया है.
यह स्नीकर्स पहनने में भी आरामदायक अनुभव देते हैं. इस लेसअप क्लोजर वाले स्नीकर्स में फ्लैट हील मिल रहा है. कैजुअल लुक को फैंसी बनाने में लिए आप इसे ले सकते हैं. इसका ऊपरी भाग सिंथेटिक मटेरियल से बना है, इसको आप सूखे कपड़े से पोंछ कर साफ कर सकते है. Tommy Hilfiger Men Solid Retro Sneakers Price: Rs 4499
2. Puma Men Court Shatter Low Sneakers
प्यूमा ब्रांड का यह पुरुष कोर्ट शैटर लो स्नीकर्स है. नियमित स्टाइल वाला यह स्नीकर्स शूज सफेद कलर में आ रहा है. लेस-अप क्लोजर के साथ आने वाले इस Best Retro Sneakers का ऊपरी भाग सिंथेटिक मटेरियल से बना है. इसमें आपको गद्देदार फुटबेड मिल रहा है. रबर आउटसोल के साथ आने वाले इस शूज पर कंपनी 3 महीने वारंटी दे रही है.
क्लासिक लुक वाले इस शूज में आपको लो-टॉप डिज़ाइन देखने को मिल रहा है. यह स्नीकर्स उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं जो एक ही पैकेज में स्टाइल, आराम और गुणवत्ता चाहते हैं. इसको आप आराम से पूरे दिन पहन सकते है. यह शूज आपको बहुत अच्छा सपोर्ट देता है. इसका डिज़ाइन स्लीक और आधुनिक है, जो कैज़ुअल आउटिंग या ज़्यादा ड्रेस-अप लुक के लिए एकदम सही है. Puma Men Court Shatter Low Sneakers Price: Rs 2519
3. Campus Men HILLTOP Retro Sneakers
कैंपस ब्रांड का यह पुरुषों के लिए हिलटॉप रेट्रो स्नीकर्स है. काले और लाल कलर का यह Men’s Vintage Sneakers नियमित स्टाइल और लेस-अप डिजाइन के साथ आ रहा है. PU अपर के साथ इसमें आपको कुशनयुक्त फुटबेड मिल रहा है. इसका आउटसोल एंटी-स्किड फीचर के साथ आ रहा है.
धूल हटाने के लिए इसको आप साफ और सूखे कपड़े से पोंछ सकते है. आरामदायक इनसोल वाला यह शूज काफी ड्यूरेबल है. इसे आप ट्रैवलिंग के दौरान भी पहन सकते हैं. यह शूज आपके पैरों को पहनने पर आराम देता है. इसको आप तीन कलर ऑप्शन और अलग-अलग साइज में अपना बना सकते है. Campus Men HILLTOP Retro Sneakers Price: Rs 2124
4. U.S. Polo Assn Men Gael Wht Retro Court Sneakers
यूएस पोलो एसोसिएशन का यह पुरुष के लिए आने वाला गेल व्हाइट रेट्रो कोर्ट स्नीकर्स है. ऑफ व्हाइट कलरब्लॉक्ड के साथ आने वाले इस Retro Sneakers For Men को आप एक और कलर ऑप्शन में अपना बना सकते है. गोल टो के साथ आने वाला यह कोर्ट स्नीकर्स लेस-अप डिटेल डिजाइन और Pu अपर के साथ आ रहा है.
इसे आप जींस और कैजुअल शर्ट के साथ पहन सकते है. यह शूज आपको प्रीमियम लुक देता है. यह जूता पहनने में बहुत आरामदायक हैं. इसकी कुशनिंग बहुत नरम है. पहनने पर यह शूज ना केवल आपके पैरों को आराम देगा बल्कि आपके ओवरऑल लुक को भी एनहांस करेगा. इसका आउटसेल रबर मटेरियल का बना है और पहनने पर बढ़िया ग्रिप मिलती है. U.S. Polo Assn Men Gael Wht Retro Court Sneakers Price: Rs 3119
5. Nike Men Dunk Low Retro Leather Sneakers
नाइक ब्रांड का यह शूज पुरुषों के लिए आने वाला डंक लो रेट्रो लेदर स्नीकर्स है. व्हाइट कलर के इस शूज को आप कई साइज ऑप्शन और एक अन्य कलर में अपना बना सकते है. इस Best Retro Sneakers में आपके पैर रिलैक्स रहेंगे और आप पूरे दिन अपना कैजुअल स्टाइल अपीरियंस भी मेंटेन कर पाएंगे. यह चलने पर पैरों को बढ़िया ग्रिप देता है.
लेसअप क्लोजर लुक में मिलने वाला यह शूज राउंड टो वाला है. इसका ऊपरी भाग चमड़े से बना है. यह आपको मॉडर्न स्टाइल वाला लुक देता है. इस शूज को आप जींस, शॉर्ट्स, ट्राउजर या चिनो पैंट के साथ पेयर करके अपने स्टाइल को ट्रेंडी और फैंसी बना सकते हैं. Nike Men Dunk Low Retro Leather Sneakers Price: Rs 8295
Retro Sneakers For Men में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.