लुधियाना: पंजाब के जिला लुधियाना में आज इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के नव नियुक्त चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर का चार्ज लेंगे। उनके ताजपोशी समागम में विशेष रूप से लोकल बाडी मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर विशेष रूप से पहुंच रहे है। भिंडर के समर्थक विशेष रूप से आज शहर में रोड शो निकालने जा रहे है।बकायदा रूट मेप बनाया गया है तांकि ट्रैफिक व्यवस्था किसी तरह से न बिगड़े। इसी के साथ मंत्री निज्जर आज हल्का सेंट्रल में नवीनिकरण हुए मिनी रोज गार्डन का उद्घाटन करेंगे।बता दें मिनी रोज गार्डन के नवीनिकरण का क्रेडिट लेने के लिए पहले ही आप विधायक अशोक पराशर पप्पी और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू में क्रेडिट वार चल रही है क्योंक इसके नवीनिकरण का काम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्व विधायक सुरिंदर डाबर ने शुरू करवाया था।वहीं मंत्री डा.निज्जर जवाहर नगर कैंप में भी पार्कों का उद्घाटन करेंगे। सिविल अस्पताल में प्लास्टिक यूज मशीन की भी शुरूआत की जाएगी।

Comments are closed.