जगदलपुर: मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक युवती ने दम तोड़ा है।छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में डेंगू लगातार कहर लगातार जारी है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 18 साल की युवती ने दम तोड़ दिया है। डेंगू से यह छठवीं मौत है। 2 दिन पहले एक कारोबारी की भी इलाज के दौरान मौत हुई थी। साथ ही डेंगू के अब तल 800 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें 75 प्रतिशत मरीज सिर्फ जुलाई के महीने में ही मिले है। नगर निगम और स्वास्थ विभाग की टीम डेंगू को रोकने नाकाम साबित हो रही है।शहर की रहने वाली एक युवती की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी।जिसके बाद उसे महारानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। जब स्वास्थ में कोई सुधार नहीं हुआ तो युवती को रात में ही मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसने सुबह करीब 5 बजे दम तोड़ दिया। वहीं सरकारी आंकड़ों की माने तो सिर्फ जुलाई महीने में जी इस बीमारी के चलते 4 लोगों की जान गई है, जबकि, अगस्त महीने में 3 दिन के अंदर डेंगू से यह दूसरी मौत है। वहीं अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।वार्डों में पसरी गंदगी।अब भी वार्डों में पसरी है गंदगीजगदलपुर शहर के कई वार्डों में गंदगी पसरी हुई। अटल आवास कॉलोनी की नालियां जाम है। इलाके के लोग काफी परेशान हैं। वार्डवासियों का कहना है कि निगम की टीम सफाई करने नहीं पहुंचती है। मच्छर पनपते हैं, बीमारी फैल रही है। लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है। शहर के पंडित दीनदयाल व्यावसायिक परिसर, मोती तालाब पारा समेत अन्य जगह पानी जमा है। गंदगी से इलाका अटा पड़ा है।

Comments are closed.