इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला ने मारी बाजी व्यापार By Rehnews LTD On Jun 17, 2022 मई में होंडा के सबसे ज्यादा स्कूटर्स बिके हैं। 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में होंडा की एक्टिवा टॉप पर है। मई में एक्टिवा के 1,49,407 यूनिट्स बिकें। वहीं TVS जुपिटर और सुजुकी एक्सेस दूसरे और तीसरे नंबर पर रहें। मई में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला की S1 प्रो 9वें स्थान पर रहा। तो चलिए एक-एक कर जानते हैं मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना बिका। साथ ही ग्राफिक्स से इनके फीचर्स को भी समझते हैं। यह भी पढ़ें 5 सितंबर का पंचांग, यहां देखें आज के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त,… Sep 5, 2024 शिव जी पर चढ़ने वाला बेलपत्र अब घर में आकर बढ़ाएगा शुभता, बुरी… Jul 21, 2022 Like0 Dislike0 5881900cookie-checkइलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला ने मारी बाजीyes
Comments are closed.