
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के गांव डडविंडी में इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक आग लगने और भी वाहन आग की चपेट में आ गए। गांव डडविंडी निवासी जसविंदर सिंह संधा ने बताया कि वीरवार सुबह करीब 3:05 बजे उनके गैराज में धमाका हुआ। वह तुरंत गैराज में गए तो देखा कि वहां खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी धमाके के बाद स्कूटी में आग लगी है। उसके पास खड़ी ऑल्टो और एक अन्य स्कूटी में भी आग लग गई। आग से दो स्कूटी पूरी तरह जल गई और आल्टो कार को भी काफी नुकसान हुआ है।

Comments are closed.