इवेंट में रवीना टंडन की बेटी राशा से टकराए अक्षय कुमार, कुछ इस अंदाज में की मुलाकात, चर्चा में आया वीडियो

रवीना की बेटी राशा से हुई अक्षय कुमार की मुलाकात।
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। इस फिल्म के चलते अक्षय कुमार का नाम लगातार सुर्खियों में है। सिनेमाघरों में इस कॉमेडी थ्रिलर को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी चर्चा हो रही है। इस वीडियो में अक्षय कुमार, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी से मिलते नजर आ रहे हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि एक समय पर अक्षय का नाम रवीना टंडन से जुड़ा था, बात सगाई तक पहुंच गई मगर फिर ये रिश्ता टूट गया। रवीना टंडन की बेटी राशा अब फिल्मी दुनिया का हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसे में हाल ही में हुए एक इवेंट में राशा की मुलाकात अक्षय कुमार से हुई।
राशा से मिले अक्षय कुमार
अक्षय कुमार सहित कई सेलिब्रिटी हाल ही में बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स में पहुंचे थे। राशा थडानी भी इस इवेंट का हिस्सा थीं। जहां जैसे ही अक्षय कुमार की नजर राशा पर पड़ी तो वह रुक गए। राशा भी उठकर खड़ी हुईं और अभिनेता से हाथ मिलाया। इस दौरान अक्षय, राशा से कुछ बातचीत करते भी दिखे और फिर उन्होंने अपनी सीट की ओर इशारा किया और आगे चले गए।
सिल्वर गाउन में छाईं राशा
इस दौरान राशा ने एक खूबसूरत चमचमाती गाउन पहनी थी, जिसमें वह बेहद आकर्षक और स्टाइलिश लग रही थीं। वहीं अक्षय कुमार सूट-बूट में नजर आए। अक्षय ने अपना अवॉर्ड लिया और जैसे ही स्टेज से वापस अपनी सीट की ओर जाने लगे, फ्रंट लाइन में बैठी राशा को उन्होंने देखा और रुककर स्टारकिड के हालचाल लिए। सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
रवीना टंडन-अक्षय कुमार का था अफेयर
बता दें, 1995 के दौरान अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। दोनों ने साथ में ‘मोहरा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘कीमत’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। रवीना ने अक्षय के साथ रिश्ते और सगाई की बात कुबूल की थी। लेकिन, बाद में दोनों अलग हो गए। इसके बाद अक्षय की जिंदगी में शिल्पा शेट्टी की एंट्री हुई, लेकिन ये रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया।
राशा थडानी की फिल्म
वहीं राशा थडानी की बात की जाए तो स्टारकिड ने हाल ही में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। राशा ने अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है,जिसमें उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन लीड रोल में हैं। इस फिल्म में उनका गाना ‘उई अम्मा’ खूब पसंद किया गया था।

Comments are closed.