
जैक फ्रेजर मैकगर्क
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम अभी तक इस साल के आईपीएल में शानदार खेल दिखा रही है। टीम ने इससे पहले तो आसानी से मैच अपने नाम किए थे, लेकिन बुधवार को जब राजस्थान से उसका मुकाबला हुआ तो वो टाई हो गया। इसके बाद दिल्ली ने सुपर ओवर में इस मैच को अपने नाम कर लिया। टीम अब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। हालांकि एक खिलाड़ी टीम के लिए गले की फांस बन गया है, जो अभी तक एक भी मैच में ठीकठाक पारी नहीं खेल पाया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले मैच में उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
जैक फ्रेजर मैकगर्क बुरी तरह से फ्लॉप
दिल्ली की टीम के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क गले की फांस बने हुए हैं। महंगे दामों पर खरीदे गए इस खिलाड़ी ने ओपनिंग का भी बेड़ा गर्क किया हुआ है। एक भी मैच में मैकगर्क ने ऐसी बल्लेबाजी नहीं की है, जिसे याद किया जा सके। इस अब लगने लगा है कि मैकगर्क को जल्द ही टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा। दरअसल दिल्ली की टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि फॉफ डुप्लेसी अब फिट होते हुए नजर आ रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले के बाद अक्षर पटेल ने जो कहा, उस पर ध्यान दीजिए।
अगले मैच में हो सकती है डुप्लेसी की वापसी
अक्षर पटेल ने कहा कि फॉफ डुप्लेसी की फिटनेस कैसी, इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि टीम जब अगले मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी तो फॉफ डुप्लेसी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। पटेल ने कहा कि उन्हें ये बताया गया था कि डुप्लेसी तीन मैच नहीं खेल पाएंगे, इसमें से दो मैच हो चुके हैं और वे अगले मैच में खेल सकते हैं। फॉफ ने अपना आखिरी मुकाबला 10 अप्रैल को खेला था, तब बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में उन्हें चोट लग गई थी।
दिल्ली का गुजरात से अगला मुकाबला, मैकगर्क को बैठना पड़ सकता है बाहर
दिल्ली की टीम अब अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी, ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो 19 अप्रैल को होगा। अगर अगले मैच में डुप्लेसी की वापसी होती है कि सीधे तौर पर जैक फ्रेजर मैकगर्क को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ेगा। ईशान पोरेल अच्छ खेल रहे हैं, लेकिन मैकगर्क जल्दी आउट होकर सारा खेल खराब कर देते हैं। हालांकि अभी तो टीम जीत रही है, इसलिए इस पर किसी की नजर नहीं जा रही है, लेकिन मैकगर्क को इस हालत में लगातार खिलाते रहना आगे के मैचों में घातक साबित हो सकता है। जैक फ्रेजर-मैकगर्क अब तक छह मैच खेले हैं, लेकिन 105.76 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 55 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 38 है। अब देखना है कि अक्षर पटेल कब तक उन्हें मौका देते रहते हैं।
