
सुनील नरेन
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में केकेआर के लिए सुनील नरेन सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्ले से KKR को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 103 रन बनाए, जिसे केकेआर ने सुनील नरेन की पारी की बदौलत हासिल कर लिया।
सुनील नरेन ने चार ओवर में नहीं लगने दी कोई बाउंड्री
सुनील नरेन ने पहले गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए और चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ ही तोड़ दी। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के विकेट हासिल किए। उनकी वजह से ही CSK की टीम सिर्फ 103 रन ही बना पाई। खास बात ये रही कि नरेन ने अपने चार ओवर के कोटे के दौरान कोई भी बाउंड्री नहीं दी।
अश्विन को छोड़ा पीछे
सुनील नरेन ने 16 बार ऐसा किया है, जब आईपीएल मैच में उन्होंने अपने पूरे चार ओवर फेंके हों और उन्होंने कोई भी बाउंड्री नहीं दी हो। ये आईपीएल में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं। नरेन ने इस मामले में नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है और उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा है। अश्विन ने आईपीएल में 15 बार ऐसा किया है, जब मैच में उन्होंने अपने पूरे चार ओवर किए और बाउंड्री नहीं लगने दी।
सुनील नरेन ने बनाए 44 रन
गेंदबाजी के बाद सुनील नरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे। उनके अलावा क्विंटन डि कॉक ने 23 रन और अजिंक्य रहाणे ने 20 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही केकेआर की टीम जीतने में सफल रही।
सुनील नरेन साल 2012 से ही आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 182 मैचों में कुल 185 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में उनके बल्ले से 1659 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
पावरप्ले में पूरी CSK की टीम ने ठोके सिर्फ 3 छक्के, KKR का ये बल्लेबाज अकेले जड़ चुका 10 सिक्स
आंधी को देखकर मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स से बोले रोहित-कमबैक, बिजली की गति से भागा ये खिलाड़ी

Comments are closed.