
शाहिबजादा फरहान बल्लेबाजी करते हुए
टी20 फॉर्मेट में हमेशा से ही बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। यहां गेंदबाज को सिर्फ चार ओवर ही करने को मिलते हैं यानी के सिर्फ 24 गेंद। जबकि बल्लेबाज इस फॉर्मेट में आक्रामक मानिसकता के साथ बल्लेबाजी करते हैं। पाकिस्तान में इस समय नेशनल टी20 कप का आयोजन हो रहा है, जिसमें पेशावर रीजन और क्वेटा रीजन के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पेशावर ने पहले बैटिंग करते हुए 239 रन बनाए, जिसके जवाब में क्वेटा की टीम सिर्फ 113 रनों पर ही सिमट गई और पेशावर ने 126 रनों से मैच जीत लिया। पाकिस्तान के 29 साल के शाहिबजादा फरहान ने टी20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और 162 रनों की पारी खेलते ही पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
शाहिबजादा फरहान ने खेली 162 रनों की पारी
पेशावर के लिए शाहिबजादा फरहान सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने 72 गेंदों में 162 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। बेहतरीन पारी खेलते ही उन्होंने कामरान अकमल का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कामरान ने साल 2017 में लाहौर के लिए खेलते हुए कुल 150 रनों की पारी खेली थी। अब शाहिबजादा फरहान पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कामरान अकमल भी हो गए पीछे
ओवरऑल टी20 क्रिकेट में शाहिबजादा फरहान संयुक्त रूप से तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने हैमिल्टन मसाकाद्जा, डेवाल्ड ब्रेविस और हजरतुल्लाह जजई की बराबरी की है। टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल ने खेली है। उन्होंने साल 2013 में आईपीएल में आरसीबी की टीम के लिए 175 रनों की पारी खेली थी।
टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज:
- क्रिस गेल- 175 रन
- आरोन फिंच- 172 रन
- हैमिल्टन मसाकाद्जा- 162 रन
- हजरतुल्लाह जजई- 162 रन
- शाहिबजादा फरहान- 162 रन
- डेवाल्ड ब्रेविस- 162 रन
पाकिस्तान के लिए खेल चुके 9 टी20 इंटरनेशनल मैच
शाहिबजादा फरहान पाकिस्तान के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 86 रन निकले हैं। वहीं 60 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 4646 रन दर्ज हैं, जिसमें 10 शतक शामिल हैं। लिस्ट-ए में उनके नाम पर 2926 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी टीम, इस खिलाड़ी को बना सकते हैं कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने लगाया शतक, पारी में जड़े 9 चौके, 10 छक्के; टीम का स्कोर बना 289 रन
