RBI Repo Rate: देश के करोड़ों उपभोक्ताओं को जल्द ही बहुत बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक आज शुरू हो गई है। 3 दिनों तक चलने वाली ये मीटिंग बुधवार, 9 अप्रैल को खत्म होगी। जिसके बाद RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा मीटिंग में लिए गए फैसलों का ऐलान करेंगे। देश में मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक इस बार भी रेपो रेट में कटौती कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आरबीआई रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत से लेकर 0.50 प्रतिशत तक की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये लगातार दूसरी बार होगा, जब आरबीआई रेपो रेट में कटौती करेगा।
सस्ते हो जाएंगे होम लोन, कार लोन समेत सभी लोन
RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद सभी तरह के लोन जैसे- होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन भी सस्ते हो जाएंगे। बताते चलें कि जिस तरह आम लोग अपनी जरूरतों के लिए बैंकों से लोन लेते हैं, उसी तरह बैंक भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लोन लेते हैं। आरबीआई जिस ब्याज दर पर बैंकों को लोन देता है, उसे रेपो रेट के नाम से जाना जाता है। जब आरबीआई रेपो रेट में कटौती करता है तो सभी बैंक भी लोन की ब्याज दरों में कटौती कर देते हैं। अगर आरबीआई इस बार भी रेपो रेट में कटौती करता है तो इससे देश के करोड़ों उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि उनके सभी लोन की ब्याज दरें घट जाएंगी। लोन की ब्याज दरें घटने से कर्जदारों की ईएमआई भी घट जाएंगी, जिससे वे बचत किए गए पैसों से अपनी दूसरी जरूरतें पूरी कर सकेंगे।
आरबीआई ने फरवरी में 0.25 प्रतिशत घटाई थी ब्याज दरें
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल फरवरी में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत (25 बेसिस पॉइंट्स) की कटौती की थी। जिसके बाद रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गया था। आरबीआई ने फरवरी में करीब 5 साल बाद रेपो रेट में कटौती की थी। उससे पहले, रिजर्व बैंक ने जून 2023 में रेपो रेट में बढ़ोतरी करते हुए इसे 6.5 प्रतिशत कर दिया था। जून 2023 के बाद से ही रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ था।

Comments are closed.