
तंजानिया
क्रिकेट खेलने वाले हर देश का सपना होता है ICC टूर्नामेंट खेलना। हालांकि, ये सौभाग्य सिर्फ कुछ ही टीमों को मिल पाता है। ICC टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना ही कई टीमों के लिए बहुत बड़ी बात होती है और जब ऐसा होता है तो क्रिकेट जगत में चर्चा होना स्वाभाविक है। ऐसा ही हुआ है अफ्रीका के एक छोटे से देश तंजानिया के साथ। तंजानिया की क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रच दिया है। इस देश की क्रिकेट टीम ने पहली बार ICC U19 वर्ल्ड के लिए क्वालीफाई करते हुए क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी है। तंजानिया ने अफ्रीकन रीजनल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज करते हुए ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया। अब तंजानिया की टीम अगले साल जनवरी में जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले U19 वर्ल्ड कप में शिरकत करती नजर आएगी। तंजानिया की टीम रीजनल क्वालिफिकेशन के जरिए U19 वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली पहली टीम है।
सभी 5 मैचों में दर्ज की जीत
तंजानिया की यह उपलब्धि और भी खास इसलिए हो जाती है क्योंकि टीम ने अगस्त 2024 में डिवीजन 2 के माध्यम से क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता में प्रवेश किया था। ग्रुप स्टेज में लगातार 3 मैच जीतने के बाद तंजानिया ने साल 2024 में खेले गए सेमीफाइनल में रवांडा और फिर फाइनल में सिएरा लियोन को मात दी। इस तरह टीम ने अफ्रीका रीजन के डिवीजन 1 में जगह बनाई। यहां अपने सभी 5 मैच जीतते हुए टीम ने 10 अंक हासिल किए टेबल में टॉप पर रहते हुए मिनी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।
16 में से 12 टीमें हुई तय
गौरतलब है कि ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। तंजानिया U19 वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली 12वीं टीम है। टूर्नामेंट के लिए अब चार टीमों का तय होना बाकी रह गया है। जिम्बाब्वे मेजबान के तौर पर पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुका है। पिछला टूर्नामेंट खेलने वाली 10 फुल मेंबर नेशन टीमें- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज U19 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट पहले ही हासिल कर चुकी हैं।

Comments are closed.