इस फिल्म से डेब्यू कर आमिर खान बन गए थे सुपरस्टार, परिवार के तीन और सदस्यों को भी इससे मिली थी बॉलीवुड में एंट्री

आमिर खान।
हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाने वाली ‘कयामत से कयामत तक’ को रिलीज़ हुए 36 साल हो चुके हैं, लेकिन इसका जादू आज भी लोगों के दिलों में कायम है। इस फिल्म ने सिर्फ बॉलीवुड को एक नया रोमांटिक हीरो यानी आमिर खान नहीं दिया, बल्कि उनके परिवार के तीन और सदस्यों ने भी इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘कयामत से कयामत तक’ में राज का किरदार निभाकर आमिर खान ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत लिया, बल्कि इस फिल्म से उन्होंने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा। जूही चावला के साथ उनकी जोड़ी और कहानी की मासूमियत ने फिल्म को कल्ट स्टेटस दिलाया। फिल्म के सुपरहिट गाने, खासकर ‘पापा कहते हैं’, आज भी सुनने वालों को 80 के दशक की रोमांटिक दुनिया में ले जाते हैं।
बड़े भाई का छोटा लेकिन यादगार रोल
आमिर खान के भाई फैसल खान ने भी इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनका रोल बेहद छोटा था, वो फिल्म में एक गुंडे की भूमिका में नजर आए जो बाबा की गैंग का हिस्सा था और जूही चावला के किरदार को छेड़ता है। उनका सीन एक मिनट से भी कम का था, लेकिन फैसल की शुरुआत यहीं से हुई। आजकल वो फिल्मों से दूर हैं और लाइमलाइट से भी हटे हुए हैं।
रीना दत्ता और फैसल खान।
आमिर की पहली पत्नी की ऑन-स्क्रीन झलक
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता भी इस फिल्म का हिस्सा थीं। उन्होंने कोई डायलॉग नहीं बोला, लेकिन ‘पापा कहते हैं’ गाने में उन्हें खिड़की में खड़ी एक लड़की के रूप में देखा गया था। दिलचस्प बात यह है कि इसी फिल्म के दौरान आमिर और रीना की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने बाद में शादी कर ली। रीना की क्लिप आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
इमरान खान।
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में पहली स्क्रीन अपीयरेंस
इमरान खान, जिन्हें ज्यादातर लोग ‘जाने तू या जाने ना’ से जानते हैं, असल में उन्होंने भी ‘कयामत से कयामत तक’ से ही फिल्मों में कदम रखा था। इमरान ने फिल्म में आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनकी उपस्थिति भले ही छोटी थी, लेकिन उन्होंने अपने मासूम अभिनय से ध्यान खींचा था। अब वह लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।
