इस बार शनि अमावस्या क्यों है खास? उठा लो फायदा और कर लो ये 3 काम, जिंदगीभर होती रहेगी पैसों की बारिश
Shani Amavasya: इस बार 29 मार्च 2025 का दिन बेहद ही ख़ास होने वाला है, इस दिन के बाद कुछ राशियों की क़िस्मत चमकने वाली हैं तो वहीं कुछ को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस बार चैत्र मास की अमावस्या पर शनि अमावस्या का विशेष संयोग बन रहा है, यह दिन इसलिए ख़ास है क्योंकि इस दिन शनिवार है, शनि अमावस्या है, साल का पहला सूर्य ग्रहण है, अभी साथ इस दिन मीन राशि में शनि का गोचर होने वाला है जहाँ पहले से ही पाँच ग्रह मौजूद रहेंगे।
आप जब इतना सब कुछ एक ही दिन में होगा तो दिन तो ख़ास होगा ही। हालाँकि इस दिन को लेकर कई लोगों के मन में डर भी है, कि कहीं उनके साथ इस दिन कुछ बुरा न हो जाए, कोई घटना न घट जाए, ऐसे में आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे छोटे मोटे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आप शनि अमावस्या के दिन कर सकते हैं और अपना डर ख़त्म कर सकते हैं।
शनि अमावस्या के दिन क्या करें?
ऐसा माना जाता है कि किसी भी अमावस्या तिथि के दिन किए गए अनुष्ठान, दान और पूजा से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की तमाम समस्याएं भी दूर हो जाती है। ख़ास तौर पर शनि दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या से प्रभावित जातकों के लिए यह दिन बेहद ख़ास माना जा रहा है, चलिए फिर बिना देर करते हुए समझ लेते हैं किस दिन क्या करें, कि इन चीज़ों से छुटकारा पा सकें।
शनिदेव को अर्पित करें ये चीज़ें
सबसे आसान और साधारण उपाय यह है कि शनि अमावस्या के दिन शनिदेव के मंदिर जाएं। शनिदेव की मूर्ति पर सरसों का तेल या फिर तिल का तेल चढ़ाएं। इसके साथ भगवान शनिदेव का किसी एक मंत्र का जाप करें, ध्यान रखें इस मंत्र का जाप आपको कम से कम 108 बार करना है। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होंगे, और भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखेंगे।
इन चीज़ों का करें दान
जैसा कि आप जानते हैं अमावस्या तिथि पर दान पुण्य का कितना महत्व है। ऐसे में अमावस्या तिथि का मौक़ा देखते हुए इस दिन काले तिल, उड़द की दाल, और लोहे की वस्तुओं का दान करें। दान किसी ज़रूरतमंद है या ग़रीब व्यक्ति को ही करें जिससे कि वे आपकी दिए गए सामानों का इस्तेमाल कर सके। ऐसा करने से न सिर्फ़ व शनिदेव प्रसन्न होंगे बल्कि माँ लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहेगी।
इन स्थानों पर जलाएं दीपक
शनि अमावस्या पर करने के लिए तीसरा और सरल उपाय यह है, कि इससे दिन शाम के समय कुछ विशेष स्थानों पर दीपक ज़रूर जलाना चाहिए। जैसा कि आप पीपल के नीचे जला सकते हैं, मुख्य द्वार के बाईं ओर, भगवान शिव के मंदिर, और घर के दक्षिण दिशा में भी दीपक जलाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से पितृ देव, महालक्ष्मी और शनिदेव तीनों की कृपा बनी रहती है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।
