
राकेश पांडे का 77 की उम्र में निधन
फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद जानकारी सामने आई है। बॉलीवुड, टीवी और भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। वरिष्ठ अभिनेता ने सुबह 8:50 पर मुंबई के जुहू स्थित आरोग्यनिधि अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। उनके निधन की दुखद खबर सुन सभी को जबरदस्त झटका लगा है और वो सोशल मीडिया पर अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राकेश पांडे अपने दमदार किरदारों की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते थे। टीवी पर भी उन्हें कई पॉपुलर सीरियल्स में देखा गया।
राकेश पांडे की मौत का कारण
राकेश पांडे की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। आईसीयू में इलाज के दौरान उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। शास्त्री नगर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनका परिवार और करीबी रिश्तेदार मौजूद रहा। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटी जसमीत और एक पोती हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राकेश पांडे का करियर बासु चटर्जी की ‘सारा आकाश’ (1969) से शुरू हुआ था। इस फिल्म ने उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार भी दिलाया।
बॉलीवुड की हिट फिल्मों से किया धमाका
फिल्मों में अपनी पहचान बनाने से पहले, वह थिएटर में अपने बेहतरीन प्ले के लिए जाने जाते थे। उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) पुणे और बाद में भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से पढ़ाई की। अपने शुरुआती सालों में, राकेश पांडे IPTA (इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन) से भी जुड़े थे, जहां उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। अभिनेता को आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द राइज ऑफ सुदर्शन चक्र’ में देखा गया था। वह ‘इंडियन’, ‘दिल चाहता है’, ‘बेटा हो तो ऐसा’, ‘चैंपियन’, ‘अमर प्रेम’, ‘हिमालय से ऊंचा’ जैसी कई फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं।
नहीं रहे टीवी-भोजपुरी स्टार राकेश पांडे
उनके कुछ लोकप्रिय टेलीविजन शो में ‘छोटी बहू’, ‘पिया बिना’, ‘देवी’, ‘प्यार के दो नाम: एक राधा-एक श्याम’ शामिल हैं। राकेश पांडे ने ‘बलम परदेसिया’ (1979) जैसी फिल्मों से भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचाया है। राकेश पांडे आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन वह हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।
