इस वीक बुध एक के बाद एक हलचल मचाने वाले हैं। बुध एक तरफ 22 अगस्त को कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं, वहीं इसके बाद कर्क राशि में रहकर जन्माष्टमी के दिन वक्री होंगे। इसका विभिन्न राशियों पर क्या असर होगा? ग्रहों के राजकुमार कहे जाते हैं और बुध और अगर आपकी कुंडली में इनकी स्थिति अच्छी है, तो आपकी लाइफ सेट है। जन्माष्टमी का पर्व इन राशियों के लिए भाग्य का साथ लाएगा। बुध की दो हलचल सितंबर तक इन राशियों को लाभ कराएंगी। तीन राशियों के लिए बुध शुभ दिन लेकर आएंगे। आइए जानते हैं, इसका विभिन्न राशियों पर क्या असर होगा।
बुध कन्या राशि के स्वामी हैं। इ, दोरान कन्या राशि के लोगों के लिए काफी अच्छा समय लाएंगे। बुध राशि के लोग बुध के उदय होने से आपकी लाइफ में भाग्य आपके साथ देने लगेगा। वैवाहिक लाइफ आपकी पहले से बेहतर हो जाएगी। प्रमोशन के भी संयोग आपके बन रहे हैं।
इसके अलावा अगर मकर राशि में देखा जाए तो इस राशि के लोगों का बुध भाग्य चमकाएंगे। आपके लिए यह समय उन्नति कारक होगा। अगर इस समय मेहनत कर सकते हैं, तो करें और लाइफ में अच्छे मौके पाएं। इनकम के एक नहीं कई जगह से साधन बनेंगे।
शनि की कुंभ राशि में बुध पहले राशि गोचर और फिर वक्री होने पर लाभ देंगे। आपको बचा दें कि इस राशि की कोईडील फाइनल हो सकती है, जो भविष्य में आपको लाभ कराएगी, इसलिए कुल मिलाकर बुध का गोचर और बुध का गति बदलना दोनों ही स्थिति इनके लिएअच्छी हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.