
ईशान किशन
ईशान किशन ऐसी भयंकर गलती कर बैठेंगे, ये किसी ने भी नहीं सोचा होगा। ईशान ने आईपीएल के मुकाबले में ऐसा अपराध किया, जो शायद ही पहले कभी देखा गया हो। अंपायर अगर बल्लेबाज को आउट दे देता है और खिलाड़ी को लगता है कि वो नॉट आउट है तो खिलाड़ी डीआरएस ले लेता है। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। लेकिन अंपायर के आउट देने से पहले ही बल्लेबाज पवेलियन की राह नाप ले और वो भी तब जब वो आउट नहीं है, ऐसा कभी नहीं देखने को मिलता है। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में ईशान किशन ये भयंकर गलती कैसे कर बैठे, ये किसी को भी समझ नहीं आया।
हैदराबाद को हेड के रूप में जल्दी लगा पहला झटका
आईपीएल में बुधवार को हैदराबाद और मुंबई के बीच खेला गया मुकाबला ईशान किशन के लिए याद किया जाएगा। हैदराबाद की टीम जब पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसका पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में जल्दी ही गिर गया। दूसरे ओवर में टीम का स्कोर केवल दो ही रन था, तब ट्रेविस हेड शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने नमन धीर के हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन आए। वे अभी चार ही बॉल खेल पाए थे कि एक बड़ा कांड हो गया।
दीपक चाहर के ओवर में हुआ पूरा घटनाक्रम
पारी का तीसरा ओवर लेकर आए दीपक चाहर। इस ओवर की पहली ही बॉल लेग स्टंप पर थी। ईशान किशन ने खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल और बैट का कोई सम्पर्क ही नहीं हुआ। लेकिन ईशान किशन पवेलियन जाने लगे। अभी अंपायर ने आउट का इशारा भी नहीं किया था। जब अंपायर ने देखा कि ईशान खुद ही जा रहे हैं तो उन्होंने अंगुली उठाने की कोशिश की, लेकिन अपील नहीं हुई थी। इस बीच दीपक चाहर ने भी देखा कि ईशान खुद ही जा रहे हैं तो फिर अंपायर ने भी आउट का इशारा कर दिया। इस बीच ईशान एक बार वापस लौटे, लेकिन अंपायर को देखकर पवेलियन चले गए। दरअसल इस आउट के लिए दीपक चाहर और कीपर रियान रिकल्टन ने अपील ही नहीं की थी। वो तो जब दोनों ने ईशान को देखा तब अपील की।
नॉट आउट होने के बाद भी ईशान किशन चले गए पवेलियन
ऐसे में लगा कि शायद बैट और बॉल का सम्पर्क हुआ होगा। क्योंकि बॉल अगर बैट पर लगती है तो सबसे पहले बैटर को ही पता चलता है। इसके बाद जब रिप्ले देखा गया तो पता चला कि बैट और बॉल का कोई सम्पर्क नहीं हुआ था। यहां तक कि ईशान की कमर पर भी बॉल नहीं लगी। इसके बाद भी ईशान किशन ने क्रीज क्यों छोड़ दी, ये बात किसी को नहीं पता। अंपायर के आउट देने के बाद भी ईशान किशन डीआरएस ले सकते थे, लेकिन उन्होंने इसे भी जरूरी नहीं समझा। इस बीच हार्दिक पांड्या और बाकी खिलाड़ियों ने ईशान से खूब मजे भी लिए। लेकिन ये समझ से परे है कि ईशान ने आखिर ऐसा क्यों किया। इसका जवाब शायद उनके अलावा और कोई नहीं दे सकता।
