उचाना:सियासी चाय की चुस्की से किलेबंदी में जुटे दुष्यंत, एक दिन में रिकॉर्ड 60 कार्यक्रमों में लिया भाग – Dushyant Chautala Enthused The Workers By Participating In A Record 60 Programs In A Day

दुष्यंत चौटाला
– फोटो : facebook.com/dchautala
विस्तार
हरियाणा के उचाना में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने विधानसभा क्षेत्र की सियासी किलेबंदी करने में जुट गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को अलेवा, डाहोला और उचाना शहर में एक दिन में रिकॉर्ड 60 कार्यक्रमों में भाग लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। कुछ महीने से हलके में डिप्टी सीएम सक्रिय हुए हैं।
डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को अलेवा में 28, डाहोला में 17, उचाना शहर में 15 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यहां पहुंचने पर विभिन्न पार्टियों को छोड़कर आए सैकड़ों लोगों ने जजपा में आस्था जताई। किसान आंदोलन के दौरान गठबंधन नेताओं की ग्रामीण अंचल में खिलाफत नजर आने लगी थी। कुछ महीने से हलके में डिप्टी सीएम सक्रिय हुए हैं। अब हलके के कार्यकर्ताओं में भी जोश नजर आने लगा है। इस दौरान वे बुजुर्गों को पास बैठाकर उनकी समस्याओं को सुनते नजर आए।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ उनका मौके पर समाधान किया। तुरंत संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन करके समस्याओं को दूर करने के आदेश देते नजर आए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हलके के सभी गांवों के दौरे कर चुके हैं।
अब दो गांव में जलपान के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। लोगों से रूबरू होने के साथ उनकी समस्याओं को भी जाना गया। इससे साफ है कि निरंतर हलके में हो रहे कामों से लोग खुश हैं। संगठन के साथ निरंतर लोग जुड़ रहे हैं। विकास के कामों में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। गांव को गांव से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण किया गया।
इन चार सालों में जितनी सड़कें बनी हैं, उतनी कभी उचाना में आज तक नहीं बनी। ऐसे ही एक दर्जन से अधिक गांव को भाखड़ा का पीने के पानी मुहैया करवाने के लिए काम पर 47 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी।
अब विकास की रफ्तार को बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर शमशेर नगूरां, अनिल शर्मा, कपिल खरक, कर्ण सिंह दरोली, गंगादत्त पांचाल, अश्वनी सुदकैन, राजेश नंबरदार, प्रवीण डोहाना खेड़ा, ओमदत्त शर्मा, महेंद्र जैन, राजेश जैन, रमेश गर्ग आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.