‘उतार चढ़ाव के बाद’…जीवन को अच्छी प्रेरणा से भर देंगे ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज, रिलेशनशिप न्यूज़
Inspirational Good Morning Messages: दिन की शुरुआत उस समय और भी खूबसूरत हो जाती है जब कोई अपना आपको सुबह सवेरे प्यार से गुड मॉर्निंग बोलता है। आजकल एक दूसरे को गुड मॉर्निंग बोलने के लिए लोग अच्छे मैसेज की तलाश में हमेशा रहते हैं। अगर आप भी अपनों की सुबह को खुशनुमा बनाने के साथ उनके जीवन को एक अच्छी प्रेरणा से भरना चाहते हैं तो ये शानदार मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग संदेश आपकी मदद कर सकते हैं। यहां आपको मिलेंगे 10 बेस्ट गुड मॉर्निंग संदेश, जिनके जरिए आप अपनों को सुप्रभात कह सकते हैं।
1- ना संघर्ष, ना तकलीफ
तो क्या मजा है जीने में
बड़े-बड़े तूफान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में…
2-मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है,
सपनों के पर्दे, आंखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना,
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती है…
3-उतार चढ़ाव के बाद भी यदि कोई आपका साथ न छोड़े,
तो उस व्यक्ति से कभी दूर मत होना,
ऐसे लोग विलुप्ति की कगार पर है और आप बहुत खुशकिस्मत है।
4-मुमकिन नही हर ‘वक्त’ मेहरबां रहे जिंदगी,
कुछ ‘लम्हे’ जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।
5-परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता,
जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,
हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है!
सुप्रभात!
6-जो सदैव दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता है,
वो जीवन में कभी उदास और परेशान नहीं रहते हैं।
7-हर सुबह एक नया आशीर्वाद है,
दूसरा मौका जो जीवन आपको देता है
क्योंकि आप इसके लायक हैं।
ताजी सुबह आपको मुबारक!
8-जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से…
9-अच्छे काम में डर लगे तो याद रखना,
यह संकेत है कि आप का काम वाकई में बहादुरी से
भरा है अगर इसमें डर और रिस्क नहीं होता तो हर कोई कर लेता।

Comments are closed.