भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के 27 एयरपोर्ट्स को शनिवार, 10 मई को सुबह 5:29 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इन एयरपोर्ट्स के बंद होने से एयर टैरिफ में भारी व्यवधान आया है। इसके चलते भारतीय एयरलाइन्स ने 430 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। यह देश की कुल निर्धारित फ्लाइट्स का 3 फीसदी है। अगर आपकी भी इस दौरान कोई फ्लाइट है, तो एयरलाइन से पता कर लें कि वो कैंसिल तो नहीं हुई है। उधर पाकिस्तान में एयरलाइन्स ने 147 से अधिक फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं, जो उनकी कुल डेली फ्लाइट्स का 17% है।
एक ग्लोबल फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Flightradar24 ने संकेत दिया कि गुरुवार को पाकिस्तान और भारत के पश्चिमी गलियारे- कश्मीर से गुजरात तक का हवाई क्षेत्र नागरिक विमानों से काफी हद तक खाली था। पाकिस्तान से लेकर कश्मीर और गुजरात के बीच भारत के पश्चिमी क्षेत्र के ऊपर का हवाई क्षेत्र नागरिक हवाई यातायात से मुक्त था, क्योंकि एयरलाइन्स ने संवेदनशील क्षेत्र से परहेज किया।
ये एयरपोर्ट्स किये गए बंद
प्रभावित भारतीय एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंतर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद, भुज, ग्वालियर और हिंडन शामिल हैं। सैन्य चार्टरों के लिए मुख्य रूप से उपयोग किए जाने वाले एयरपोर्ट्स को भी बंद में शामिल किया गया है। अमेरिकन एयरलाइंस ने भी अपनी दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट रद्द कर दी।
इंडिगो
इंडिगो ने यात्रियों को सूचित किया कि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उसकी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। एयरलाइन ने विशेष रूप से यात्रियों को हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांचने की सलाह दी। इंडिगो ने यह भी संकेत दिया कि लागू प्रतिबंधों के कारण बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानों को भी इसी तरह के व्यवधानों का सामना करना पड़ेगा। इंडिगो ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अपने ग्राहकों को सहायता प्रदान करने के लिए हम 22 अप्रैल 2025 को या उससे पहले की गई बुकिंग के लिए, 22 मई 2025 तक श्रीनगर से आने-जाने वाली यात्रा के लिए चेंज और कैंसिलेशन फीस की पूरी छूट दे रहे हैं।”
स्पाइसजेट
स्पाइसजेट ने अपनी घोषणा में इसी तरह की चिंताएं व्यक्त कीं, जिसमें कहा गया कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर से आने-जाने वाली उड़ानें अगली सूचना तक निलंबित कर दी गईं हैं। एयरलाइन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हवाई अड्डे बंद होने से प्रस्थान और आगमन के साथ-साथ परिणामी कनेक्टिंग उड़ानें भी प्रभावित होंगी। इसने यात्रियों को अपनी यात्राओं की योजना तदनुसार बनाने और एयरलाइन के आधिकारिक संचार चैनलों के माध्यम से सूचित रहने की सलाह दी।
आकासा एयर
आकासा एयर ने हालांकि प्रभावित मार्गों को व्यक्तिगत रूप से सूचीबद्ध नहीं किया, लेकिन एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपनी बुकिंग की निगरानी करने और अपनी वेबसाइट और हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहने का आग्रह किया। यह देखते हुए कि आकासा श्रीनगर और चंडीगढ़ सहित कई प्रभावित उत्तरी शहरों के लिए उड़ानें संचालित करती है, इसके संचालन में भी काफी व्यवधान आया है।

Comments are closed.