
जम्मू-कश्मीर के पहलमाग में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर रेलवे की तरफ से पर्यटकों के लिए जम्मू से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई है। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली के बीच एक तरफा विशेष आरक्षित ट्रेन चलाई गई है। फिरोजपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 23 अप्रैल 2025 को एक तरफा विशेष रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। रेलगाड़ी संख्या 04612 कटड़ा से नई दिल्ली के लिए चलेगी।
