भदोही (संत रविदास नगर): भदोही में डीएम ने पहुंचकर धान की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादन की जांच की।भदोही जनपद के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने उप निदेशक कृषि के साथ मूसीलाडपुर गांव में पहुंचकर धान की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादन की जांच की है। उन्नत किस्म के बीज बोने सहित जैविक खेती को डीएम ने बढ़ावा देने की बात कही। जिलाधिकारी ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है।जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 की खरीफ क्रॉप कटिंग से ब्लाक, तहसील एवं जिले की औसत उपज के बारे में जानकारी मिलती है और इससे शासन को अवगत कराया जाता है। क्रॉप कटिंग के लिए खेत एवं स्थल का निर्धारण रेंडमली किया जाता है। उन्होंने बताया कि चयनित खेत में धान की प्रजाति गंगा कावेरी की बुवाई की गई है।भदोही में डीएम ने पहुंचकर धान की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादन की जांच की।किसानों से पराली न जलाने की अपीलउपज 54.61 कुंतल प्रति हेक्टेयर है। जिलाधिकारी के द्वारा क्रॉप कटिंग के दौरान उपस्थित ग्रामवासियों से भी वार्ता की गई और अच्छी उपज एवं पैदावार हेतु संबंधित जिला कृषि अधिकारी से मिलकर अच्छे उन्नत किस्म के बीज बोने हेतु सुझाव दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी गौरंग राठी ने जनपद के किसानों से अपील की है कि वह पराली न जलाने इससे नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि किसान धान बेचने के लिए अपने नजदीकी क्रय केंद्र पर पहुंचे, जिससे उन्हें धान का उचित मूल्य मिल सके। किसी भी बिचौलिए के बहकावे में न आएं। इस मौके पर तहसीलदार सतपाल प्रजापति, संबंधित लेखपाल ,ग्राम प्रधान और कृषक बंधु मौजूद रहे।भदोही में डीएम ने पहुंचकर धान की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादन की जांच की।

Comments are closed.