राजगढ़: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की जघन्य हत्याकांड के हत्यारो को सजा-ए-मौत देने की मांग को करते हुए राजगढ़ में बजरंगदल कार्यकर्ताओं सड़को पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया, राजगढ़ के बिरसामुण्डा चौराहे पर और ब्यावरा के पीपल चौराहे पर बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की, एवं उदयपुर के कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से हत्या करने वाले आरोपी गौस मोहमद और रियाज जब्बार के पुतले को जूतो और लातों से पीटा ,हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।इस दौरान ‘कन्हैया हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को जैसे नारे सुनाई दिए। सड़कों पर उतरे कार्यकर्ताओं ने कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों का पुतला जलाते हुए उन्हें सजा ए मौत देने की मांग की है ।

Comments are closed.