उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज को उदयपुर पहुंचेंगे और मृतक कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देंगे. मुख्यमंत्री गहलोत के साथ गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, सीएस उषा शर्मा और डीजीपी एमएल लाठर भी उनके साथ उदयपुर जाएंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने परिजनों की मदद के लिए पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद और कन्हैयालाल के दोनों बेटों को नौकरी देने का भी ऐलान किया है. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं ने उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या की एक स्वर में कड़े शब्दों में निंदा की।
सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है एवं मानवता पर कलंक के समान है और एक सभ्य समाज में इस तरह के कृत्यों का कोई स्थान नहीं है. सर्वदलीय बैठक में भाजपा के अरुण चतुर्वेदी, रामलाल शर्मा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय लोकदल के सुभाष गर्ग, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष पुखराज, माकपा के बलवान पूनियां, माकपा नेता अमराराम, भाकपा सचिव नरेंद्र आचार्य, किसान महापंचायत के रामपाल जाट, गंगानगर के निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड, सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा बैठक में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की. गहलोत ने कहा कि उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है, अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले है और राज्य सरकार द्वारा बिना विलंब अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।
Comments are closed.