झालावाड़ (कोटा): झालावाड़ जिले के सुनेल के छोटी सुनेल में रविवार सुबह करीब 5 बजे एक नकाबपोश बदमाश ने दुकान में सो रहे दंपती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।झालावाड़ जिले के सुनेल के छोटी सुनेल में रविवार सुबह करीब 5 बजे एक नकाबपोश बदमाश ने दुकान में सो रहे दंपती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थानाधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित के भाई प्रह्वाद ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई राजूलाल (45) पुत्र चुन्नीलाल धाकड़ और उसकी पत्नी संतोषबाई दुकान में सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे आरोपी नफीस ने मकान का दरवाजा खटखटाया। जिस पर मेरे भाई की पत्नी ने गेट खोला तो बदमाश ने तलवार से हमला कर दिया। भाई के सिर, हाथ, पैर, पेट और अंगुलियों में गहरी चोटें आई हैं। हाथापाई के दौरान हमने अपराधी से हथियार छुड़ाने की कोशिश की और मुंह से नकाब हटाया तो गांव का ही नफीस पुत्र कालू खां नजर आया। घटना को लेकर हिंदू समाज की ओर से विरोध भी जताया गया। साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में थानाधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि जानलेवा हमले की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।पुरानी रंजिश को लेकर हमलाआरोपी नफीस 6 महीने पहले किराना सामग्री उधार ले गया था। बकाया राशि की मांग करने पर आरोपी ने पैसे भी दे दिए थे। इसी बात को लेकर आरोपी ने कहा कि मुझसे रुयए क्यों मांगे। जिससे नाराज युवक ने वारदात को अंजाम दिया।

Comments are closed.