शिवपुरी: शिवपुरी के खनियाधाना तहसील के मुख्य बाजार में कुछ लोगों ने मिठाई की दुकान पर हंगामा करते हुए दुकान संचालक व उसके पिता के साथ जमकर मारपीट की। इसके साथ ही दुकान में रखा सामान भी फेंक दिया और जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत खनियाधाना थाने में की। खनियाधाना पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।खनियाधाना थाना शिकायत लेकर पहुंचे आशीष कोली पुत्र राजू कोली (23) ने बताया कि वह और उसके पिता राजू कोली बीते शाम 4:00 बजे अपनी मिठाई की दुकान पर थे। इसी दौरान दुकान पर संजू राजा निवासी देवखो, मोनू पुरोहित ऋषभ राजा, ध्रुव राजा निवासी खनियाधाना दुकान पर आए और पिताजी से बहस करने लगे। उन्हें गालियां भी देने लगे। जब उसने ऐसा करने से रोका तो वे हमारे साथ मारपीट करने लगे। साथ ही दुकान में रखे सामान को तहस-नहस करते हुए दुकान में तोड़फोड़ भी कर दी। शिकायतकर्ता आशीष कोली ने तोड़फोड़ सहित मारपीट के सीसीटीवी वीडियो भी खनियाधाना पुलिस को मुहैया कराया है। इसके साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।कार्रवाई का इंतजार: पीड़ितआशीष कोली ने बताया के उक्त लोग अक्सर दुकान पर आते रहते थे। खाने-पीने का पैसा भी नहीं देते थे। अब तक इनकी उधारी 8000 से भी ऊपर हो चुकी थी। इनके द्वारा एक रुपए भी नहीं लौटाया गया। बीते रोज भी यह दुकान पर उधारी का सामान लेने आए थे। उधारी देने से मना कर दिया तो लोगों ने मारपीट की और साथ ही दुकान में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.