ललितपुर: ललितपुर में हुई झमाझम बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं। कई नदी नालों पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के चलते मार्ग बाधित हो गए हैं, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर वहा से निकल रहे हैं। वहीं कई जगहों पर युवा अपनी जान जोखिम में डालकर नदियों में छलांग लगाकर तेज धार के बीच स्नान कर रहे हैं। नदी नालों पर उफान पर होने का बावजूद पुलों के पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस या बाढ़ नियंत्रण दस्ते के लोग तैनात नहीं किए गए हैं।शुक्रवार को रात हुई बारिश के चलते शहजाद नदी उफान पर बह रही है। जिसके चलते बांसी बार मार्ग पर स्थित गढ़िया के निकट शहजाद नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे मार्ग बाधित हो गया है और दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई हैं।ललितपुर में शहजाद नदी उफान पर होने के बावजूद नदी की तेज धार में छलांग लगाता युवक।पुल से नदी की तेज धार में छलांग रहे युवाइसके बावजूद कुछ युवा अपनी जान जोखिम में डालकर पुल से नदी की तेज धार में छलांग लगाकर स्नान कर रहे है। उनको रोकने-टोकने वाला कोई भी नहीं है। कस्बा जखौरा तालबेहट मार्ग पर खेड़ार नदी उफान पर नदी का पुल पानी में डूब गया, लेकिन लोग पानी के बीच से वाहन निकाल रहे हैं।

Comments are closed.