उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, NEET UG एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड, एडमिट कार्ड जल्द, 4 मई को परीक्षा
नीट यूजी परीक्षा मई में होगी। 23 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने (NEET UG 2025) एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें उन शहरों के नाम दिए गए हैं, जहां परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। इसे डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
बता दें निर्धारित समय से पहले एनटीए ने सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया है, इंफॉरमेशन बुलेटिन के मुताबिक यह 26 अप्रैल को उपलब्ध होने वाला था। एजेन्सी ने ऑफिशियल नोटिस में स्पष्ट किया है कि यह एडमिट कार्ड नहीं है। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र, समय, तारीख, शिफ्ट और दिशानिर्देश जैसी जानकारी उपलब्ध होगी। हॉल टिकट 1 मई 2025 को उपलब्ध होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में जाकर नीट यूजी एडवांस इंटिमेशन स्लिप 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहाँ एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और अन्य जरूरी विवरण दर्ज करके जमा करें ।
- यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो “Forget Password” के ऑप्शन को चुनें।
- “Submit” बटन पर क्लिक करते ही स्क्रिम पर एग्जाम सिटी स्लिप नजर आएगी। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
कब होगी परीक्षा?
4 मई को देशभर के 552 शहरों में नीट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। एग्जाम दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। वहीं रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित होंगे।
समस्या होने पर क्या करें?
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करते किसी प्रकार की समस्या को लेकर उम्मीदवार 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।
