ऋतिक के पीछे थिरक रहा ये लड़का था बॉलीवुड स्टार, 34 साल में कह गया दुनिया को अलविदा, मौत के बाद आई आखिरी फिल्म

ऋतिक रोशन।
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाने वाले ऋतिक रोशन सिर्फ अपनी अदाकारी ही नहीं, बल्कि अपने दमदार डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों के डांस नंबर्स हमेशा चर्चा में रहते हैं, चाहे वो ‘जय जय शिव शंकर’ हो या ‘तू मेरी’। साल 2006 में आई फिल्म ‘धूम 2’ के टाइटल ट्रैक में भी ऋतिक ने अपनी डांसिंग स्किल्स से तहलका मचा दिया था। मगर क्या आप जानते हैं कि इस गाने में ऋतिक के पीछे डांस करने वाले बैकग्राउंड डांसर्स में से एक आगे चलकर बॉलीवुड का चमकता सितारा बना और फिर उसकी जिंदगी एक रहस्यमय मोड़ पर खत्म हो गई?
कौन है ये सितारा
हम बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत की, वही सुशांत जिन्होंने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय से झंडे गाड़ने से पहले सुशांत ने बतौर बैकग्राउंड डांसर करियर की शुरुआत की थी। ‘धूम 2’ के टाइटल सॉन्ग में वह ऋतिक रोशन के पीछे डांस करते नजर आए थे। वो कई बार ऐश्वर्या राय के पीछे भी डांस कर चुके थे। उनके ये वीडियो और तस्वीरें वायरल होते रहते हैं।
डांस से टीवी और फिर फिल्मों तक का सफर
सुशांत ने अभिनय की दुनिया में कदम टीवी से रखा। उनका पहला शो ‘पवित्र रिश्ता’ एक बड़ा हिट साबित हुआ, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने साल 2013 में ‘काई पो चे!’ से बॉलीवुड में कदम रखा। धीरे-धीरे उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन 2016 में आई बायोपिक ‘एमएस धोनी’ ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। उन्होंने रांची के लड़के से लेकर टीम इंडिया के कप्तान बनने तक की कहानी को पर्दे पर इस कदर जिया कि दर्शक और समीक्षक दोनों हैरान रह गए।
एक चमकता सितारा, जो असमय अस्त हो गया
आज एक्टर की पुण्यतिथी है, 14 जून 2020 को सुशांत की मौत की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। वह मुंबई के अपने फ्लैट में मृत पाए गए। इस घटना ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया, बल्कि नेपोटिज्म, मानसिक स्वास्थ्य और इंडस्ट्री में बाहरी लोगों के संघर्ष जैसे गंभीर मुद्दों पर राष्ट्रीय बहस छेड़ दी। सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’, जो उनकी मृत्यु के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई ने दर्शकों के बीच भावनात्मक तूफान ला दिया और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए

Comments are closed.