फिल्मकार नेल्सन दिलीपकुमार के साथ अभिनेता रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म का नाम ‘जेलर’ होगा। इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई। फिल्म का निर्माण ‘सन पिक्चर्स’ के समर्थन से किया जाएगा। यह रजनीकांत की 169वीं फीचर फिल्म होगी। ट्विटर पोस्टa में लिखा है, ‘थलाइवर की 169वीं फिल्म का नाम जेलर है।’नेल्सन अपनी ही लिखी पटकथा पर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म ‘बीस्ट’ के बाद नेल्सन की ‘सन पिक्चर्स’ के साथ यह दूसरी फिल्म होगी। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर तैयार करेंगे। इससे पहले, बड़े पर्दे पर रजनीकांत की पिछली फिल्म ‘अन्नात्थे’थी, जो वर्ष 2021 में आई थी।

Comments are closed.