Best 75 Inch Smart TV: जब सिनेमैटिक एक्सपीरियंस की बात आती है, तो बड़े स्क्रीन वाले टीवी को ज्यादा पसंद किया जाता है. खासकर 75 इंच के टीवी इस लिस्ट में टॉप पर आते हैं. ये आपको ऐसा अनुभव देते हैं जो छोटे टीवी के मुकाबले काफी हद तक सिनेमाघर जैसी होती है. बड़े स्क्रीन का फायदा यह है कि इसपर आप हर डिटेल्स को बेहतर तरीके से देख सकते हैं, चाहे वो एक्शन सीन हो या नेचर डोक्यूमेंट्री. आइए, जानते हैं बेस्ट 75 इंच स्मार्ट टीवी और उनकी कनेक्टिविटी व साउंड आउटपुट के बारे में.
Great Republic Day Sale से 38% डिस्काउंट में घर लाए Front Load Washing Machine
Best 75 Inch Smart TV: डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ मिलेगी थिएटर जैसी ऑडियो क्वालिटी
एक अच्छा 75 इंच स्मार्ट न केवल आपको बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस देता है, बल्कि यह कनेक्टिविटी और साउंड क्वालिटी के मामले में भी आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरता है. चाहे आप मूवी लवर्स हों या फिर गेमिंग के शौकिन बड़े स्क्रीन साइज के स्मार्ट टीवी में आपको सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इन टीवी को आप वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं. इनमें एलेक्सा, डॉल्बी विजन और डॉल्बी ऑडियो जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है, जो इन्हें Best Smart TV In India बनाती है. वाईफाई कनेक्टिविटी की मदद से आप इन्हें ऑपरेट कर सकते हैं. इनमें ब्लूटूथ फंक्शन भी है, जिसकी मदद से टीवी में फेवरेट प्लेलिस्ट को चलाया जा सकता है.
1. Samsung 75 inches Smart Neo QLED TV
यह टीवी आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ बेहतरीन ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट देता है. इसमें मिनी LED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो कलर और डिटेल्स को और बेहतर बनाता है. HDMI 2.1 पोर्ट्स, USB पोर्ट्स, ब्लूटूथ, और वाई-फाई कनेक्टिविटी से इसमें आप मल्टीपल आउटपुट डिवाइसेज को कनेक्ट कर सकते हैं.
सैमसंग के इस 75 Inch TV में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड है जो ऑडियो को स्क्रीन पर मूविंग ऑब्जेक्ट्स के साथ ट्रैक करता है, जिससे एक इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी मिलता है. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 100 हर्ट्ज की है. यह 60 वॉट का साउंड आउटपुट देता है. Samsung 75 inches Smart Neo QLED TV Price: Rs 3,34,990
2. Vu 75 inches 4K QLED TV
अगर आप बेहतरीन कलर और परफेक्ट ब्लैक लेवल चाहते हैं, तो वीयू का यह स्मार्ट टीवी ले सकते हैं. इसका QLED डिस्प्ले आपको हर फ्रेम में गहराई और वाइब्रेंसी का अनुभव देगा. यह टीवी HDMI 2.1, USB पोर्ट्स, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 जैसी सुविधाओं के साथ आता है. इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट है, जो ऑडियो को तीन डायमेंशन में फैलाता है और आपको थिएटर जैसा अनुभव देता है.
100 वॉट के धमाकेदार साउंड आउटपुट के साथ यह टीवी Best Smart TV In India की लिस्ट में शुमार है. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 3840×2160की है. यह टीवी 144 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ लैग फ्री परफॉर्मेंस देता है. Vu 75 inches 4K QLED TV Price: Rs 87,990
3. Sony BRAVIA 3 Series LED Google TV
सोनी का फुल ऐरे एलईडी पैनल और कॉग्निटिव प्रोसेसर XR आपको नेचुरल और लाजवाब पिक्चर क्वालिटी देता है. प्रोफेशनल गेमिंग के लिए भी आप इसे यूज कर सकते हैं. सेट टॉप बॉक्स, होम थियेटर, गेमिंग कंसोल और अन्य डिवाइसेज को कनेक्ट करने के लिए इस 75 Inch TV में HDMI 2.1, USB पोर्ट्स, वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा है.
सोनी के इस मॉडल में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस के साथ साथ अकूस्टिक मल्टी-ऑडियो फीचर मिलता है, जो पिक्चर और साउंड को सिंक में रखता है. एलेक्सा से इस स्मार्ट टीवी को आप कनेक्ट कर सकते हैं. इसका साउंड आउटपुट 20 वॉट है. Sony BRAVIA 3 Series LED Google TV Price: Rs 1,47,240
यह भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day Sale के आखिरी दिन चौंकाने वाली डील
4. TCL75 inches LED Google TV
यह 75 इंच टीवी बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ क्वालिटी पिक्चर और साउंड का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. टीसीएल का यह बेजल लेस डिजाइन टीवी LED पैनल के साथ आती है जो डीप ब्लैक्स और ब्राइट कलर्स प्रदान करता है. यह टीवी HDMI, USB, इथरनेट, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. इस Best 75 Inch Smart TV में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है जो टीवी के छोटे स्पीकर से भी अच्छा साउंड अनुभव देता है.
इस टीवी में आप मोबाइल कंटेंट को स्मार्ट टीवी पर स्क्रीन मिररिंग कर सकते हैं. वेब ब्राउजर ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह टीवी चलता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 2जीबी रैम और 16जीबी रोम की है. यह टीवी 30 वॉट का साउंड आउटपुट देता है. TCL75 inches LED Google TV Price: Rs 65,990
5. Mi 75 inches Smart QLED TV
परफेक्ट कलर एक्युरेसी चाहिए, तो MI का यह स्मार्ट टीवी लिया जा सकता है. इसमें बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी है. 120 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ इस टीवी पर आप 3840 x 2160 पिक्सल की पिक्चर रिजॉल्यूशन से टीवी देख सकते हैं. इसकी वाइड व्यू एंगल 178 डिग्री की है. टीवी में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ इस Best Smart TV In India पर स्मूद पिक्चर क्वालिटी मिलती है.
इसका साउंड आउटपुट 30 वॉट का है. टीवी में एन्हेंस्ड ऑडियो क्वालिटी के लिए 6 स्पीकर लगे हैं. ब्लूटूथ कनेक्ट कर इसपर आप अपना फेवरेट गाना सुन सकते हैं. यह टीवी डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है. Mi 75 inches Smart QLED TV Price: Rs 89,498
Best 75 Inch Smart TV में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.