Luxury Wardrobe Essentials: लग्ज़री सिर्फ महंगे ब्रांड्स या हर नए ट्रेंड को फॉलो करने का नाम नहीं है. असली क्लास तब दिखता है जब आप सही फैब्रिक चुनते हैं, कपड़ों की फिटिंग पर ध्यान देते हैं और अपने स्टाइल को सिम्पल लेकिन एलिगेंट रखते हैं. सच कहें तो, सही तरीके से स्टाइल किया गया बजट फ्रेंडली आउटफिट भी महंगा और क्लासी लग सकता है! तो अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक बिना फालतू पैसे खर्च किए रिच और सॉफिस्टिकेटेड दिखे, तो ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं.
डीसेंट और कंप्लीट फॉर्मल लुक के लिए Marks & Spencer Formal Outfits हैं परफेक्ट! गर्मियों में मिलेगा प्रॉपर वेंटिलेशन
ये Luxury Wardrobe Essentials आपके लुक को करेंगे एलिवेट
महंगा दिखने के लिए ढेर सारा पैसा खर्च करना पड़े यह जरूरी नहीं. बस स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करकें भी हम लग्जरीयस दिख सकते हैं. अच्छी फिटिंग, सही फैब्रिक और न्यूट्रल कलर्स हर किसी को एक्सपेंसिव लुक देता है. तो अगर इस समर सीजन आप भी ट्रेंडी और फैशनेबल दिखने का सोच रही हैं, तो इस तरह से अपना Capsule Wardrobe तैयार कर सकती हैं. यहां हम आपको कुछ क्लासी फैशन स्टाइलिंग के बारे में बता रहे हैं. इन्हें बजट फ्रेंडली रेंज में हर कोई मेंटेन कर सकता है. ये छोटे-छोटे बदलाव आपके लुक को पूरी तरह से अपग्रेड कर देंगे. तो स्टाइल में समझदारी दिखाइए और बिना ज्यादा खर्च किए हमेशा क्लासी दिखिए!
1. ट्रेंड्स के पीछे मत भागिए, क्लासिक स्टाइल अपनाइए
ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं, लेकिन क्लासिक कपड़े कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होते. ऐसी चीज़ें लें, जो हमेशा अच्छी लगें और जिन्हें बार-बार पहना जा सके. जैसे कि टेलर्ड ब्लेजर जो फिटेड हो और क्लीन कट्स में आता हो. स्ट्रेट-लेग या वाइड-लेग ट्राउजर्स भी Trending Outfits For Ladies के लिए बढिया ऑप्शन है. बस ये बॉडी फिटेड होना चाहिए. टाइमलेस स्टाइलिंग के लिए आप ट्रेंच कोट या वूल ओवरकोट भी ले सकती हैं. ये कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होते.
न्यूट्रल कलर में सिंपल बटन-अप शर्ट हमेशा ट्रेंड में रहता है. विंटर सीजन में पहनने के लिए आप सिंपल और मिनिमल डिजाइन वाला स्वेटर ले सकती हैं. अब आप सोच रही होंगी कि क्या अवॉइड करें? तो अवॉइड करने के लिए बड़े-बड़े लोगो और ओवर-द-टॉप डिजाइन वाले कपड़े हैं. बहुत ज्यादा चटक या फ्लैशी प्रिंट्स न पहनें.
2. सस्ता फैब्रिक लुक खराब कर सकता है, सही मटेरियल चुनें
आपका लुक कितना क्लासी लगेगा, ये काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आपके कपड़ों का मटेरियल कैसा है. कुछ फैब्रिक नेचुरली महंगे लगते हैं, भले ही वो ज्यादा महंगे न हों. उदाहरण के लिए कॉटन पॉपलिन या पीमा कॉटन शर्ट्स के लिए बढ़िया फैब्रिक होता है. इसमें आपको एक्सपेंसिव लुक मिलेगा. कोट्स में एलिगेंस लाने के लिए वूल या वूल-ब्लेंड फैब्रिक का कोट ले सकते हैं. यह आपके Capsule Wardrobe के लिए परफेक्ट ऑप्शन रहेगा.
लिनेन फैब्रिक गर्मियों में रॉयल और क्लासी लुक देता है. साटिन या टेन्सेल सिल्क का अच्छा बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है. तो आप इसे भी चुन सकती हैं. बैग और शूज़ के लिए मैट फिनिश वाला वेगन लेदर चुनें. इसमें आपको क्लासी लुक मिलेगा. फैब्रिक के मामले में पतले और बहुत ज्यादा चमकदार पॉलिएस्टर मटेरियल से बचें.
3. फिटिंग सही होगी, तो सस्ता कपड़ा भी महंगा लगेगा
आपका आउटफिट कितना भी महंगा क्यों न हो, अगर उसकी फिटिंग सही नहीं है, तो वो अच्छा नहीं लगेगा. दूसरी तरफ, सही से फिट किया हुआ सस्ता कपड़ा भी क्लासी लग सकता है. नया कपड़ा लेते वक्त हमेशा स्ट्रक्चर्ड गारमेंट्स लें. ये आपकी बॉडी को सही शेप देंगे. ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीले कपड़े न लें. ये Trending Outfits For Ladies कलेक्शन में बिल्कुल भी नहीं आते हैं.
अगर गलती से भी आपको साइज को लेकर कंफ्यूजन हो, तो बड़ा साइज लें और टेलर से फिट कराएं. कई लोगों को पैंट्स की लेंथ का अंदाजा नहीं होता, जिससे उनका नया पैंट भी किसी से मांगकर पहना हुआ लगता है. ऐसी परिस्थिति में पैंट्स की लंबाई इतनी तय करें कि वो बस जूतों के ऊपर हल्का टच करे.
यह भी पढ़ें: बिजी लाइफस्टाइल में फॉलो करें ये 4 स्टेप वाला CSMS Skincare Routine, खोया निखार मिलेगा वापिस
4. न्यूट्रल कलर हमेशा रिच लुक देते हैं
न्यूट्रल शेड्स में कुछ अलग ही क्लास होता है. ये आपको पॉलिश्ड और एलिगेंट लुक देते हैं. अब आप सोच रही होंगी कि इसका तो रेंज ही काफी बड़ा है. न्यूट्रल शेड् में काफी कलर आते हैं. तो आपको बता दें कि ब्लैक, व्हाइट, बेज, ग्रे, नेवी और कैमल कलर के आउटफिट्स को आप अपने Luxury Wardrobe Essentials में शामिल कर सकती हैं. ये हमेशा क्लासी लगते हैं.
एमराल्ड ग्रीन, बरगंडी और मस्टर्ड जैसे डीप ज्वेल टोन एक्सेंट के लिए परफेक्ट होते हैं. सॉफ्ट पेस्टल शेड्स को लाइट और हैपी एंबिएंस के लिए पसंद किया जा सकता है. लेकिन केवल अच्छे फैब्रिक में. बहुत ज्यादा ब्राइट या नियॉन कलर को हमेशा अवॉइड करें. ये अक्सर सस्ते लगते हैं.
5. डिटेल्स पर ध्यान दें, यही आपका लुक अपग्रेड करेंगी
कपड़ों की छोटी-छोटी डिटेल्स आपके पूरे लुक को बना या बिगाड़ सकती हैं. इसलिए नया आउटफिट लेने से पहले सिलाई का खास खयाल रखें. ध्यान दें कि सिलाई बिना लूज़ धागों के साफ और सही से की गई है या नहीं. डिटेलिंग में फैब्रिक की मोटाई भी मायने रखती हैं. हल्के से भारी फैब्रिक ज्यादा अच्छा ड्रेप देते हैं. Capsule Wardrobe में प्लास्टिक की जगह मेटल जिपर और क्वालिटी बटन वाले आउटफिट को शामिल करें.
कोट्स और स्कर्ट्स की डिटेलिंग में लाइनिंग बेहद मायने रखती हैं. कोट्स और स्कर्ट्स में अगर प्रॉपर लाइनिंग हो तो वे ज्यादा प्रीमियम दिखते हैं. महंगे लुक के लिए स्मार्ट थ्रिफ्टिंग भी की जा सकती है. सेकेंड-हैंड शॉपिंग से आप बहुत अच्छे ब्रांड्स के लग्जरी कपड़े और एक्सेसरीज सस्ते में ले सकते हैं.
Luxury Wardrobe Essentials में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.