जैसलमेर। युवक के बाल काटते बदमाश।जैसलमेर में एक युवक के साथ हैवानियत का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक के साथ मारपीट कर उसको निर्वस्त्र करने और सिर के बाल काट रहे हैं तथा उसकी गाड़ी को भी तोड़ रहे हैं। बदमाशों ने सारी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हुई तथा घटना की जानकारी जुटाई। सदर थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि पीड़ित युवक केसुओं की बस्ती का बताया जा रहा है तथा मारपीट करने वाले युवक सोजियों की ढाणी चांधन के बताए जा रहे हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा एक युवक को पकड़ा भी है। हम विडियो के आधार पर और पीड़ित के बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर साथ ही घटना की पड़ताल कर रहे हैं। मामला ऐक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का बताया जा रहा है, जिसके चलते युवक के साथ हैवानियत की गई।युवक की गाड़ी को तोड़ते बदमाशमारपीट करके सिर के बाल काटे, गाड़ी भी तोड़ीसदर थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि पीड़ित युवक अली खान पुत्र मूसे खान केसुओं की बस्ती का निवासी है। उसको सोजियों की ढाणी के 10 से 15 लोगों ने मारपीट करके उसकी गाड़ी तोड़ी, उसके सर के बाल काटे। साथ ही उसको निर्वस्त्र करके उसका विडियो बनाया और सोशल मीडिया पर चलाया। विडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की। साथ ही पीड़ित अली खान के चाचा के लड़के ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज करवाया है। हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाकी युवकों की भी तलाश जारी है।

Comments are closed.